{"_id":"692f11d1d35619cca3027b9a","slug":"virat-kohli-to-play-upcoming-vijay-hazare-trophy-for-delhi-know-details-2025-12-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli: घरेलू क्रिकेट में वापसी को तैयार विराट, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए DDCA को दी जानकारी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli: घरेलू क्रिकेट में वापसी को तैयार विराट, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए DDCA को दी जानकारी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 02 Dec 2025 09:50 PM IST
सार
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिया तैयार हैं। वह दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। इसकी पुष्टि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने की है।
विज्ञापन
विराट कोहली
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए विराट कोहली तैयार हैं। वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। इसकी जानकारी उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को दे दी है। टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके किंग कोहली अब सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते हैं। फिलहाल वह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: एयरपोर्ट पर बीसीसीआई चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा से चर्चा करते दिखे कोहली, गंभीर से विवाद की अटकलें तेज
Trending Videos
ये भी पढ़ें: IND vs SA: एयरपोर्ट पर बीसीसीआई चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा से चर्चा करते दिखे कोहली, गंभीर से विवाद की अटकलें तेज
विज्ञापन
विज्ञापन
'कुछ मैच खेलेंगे विराट'
विजय हजारे ट्रॉफी के आगामी सत्र की शुरुआत 24 दिसंबर से अहमदाबाद में होगी। डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पीटीआई से कहा, 'उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी मौजूदगी कन्फर्म कर दी है। वह कितने मैच में खेलेंगे, यह अभी साफ नहीं है। जाहिर है, उनके होने से दिल्ली ड्रेसिंग रूम को बहुत बढ़ावा मिलेगा।' दिल्ली की टीम आगामी घरेलू वनडे टूर्नामेंट के लीग चरण में अपने पांच मैच अलूर में खेलेगी। बाकी दो मुकाबले बंगलूरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे, जो विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का घरेलू मैदान है।
विराट कोहली ने पिछली बार दिल्ली के लिए 50 ओवर का मुकाबला सितंबर 2013 में खेला था। वह एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी थी, जिसमें भारत ब्लू और भारत रेड टीमें शामिल थीं। कोहली ने उस टूर्नामेंट के साथ-साथ 2009-10 सीजन में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी अभियान में भी दिल्ली की कप्तानी की थी।
विजय हजारे ट्रॉफी के आगामी सत्र की शुरुआत 24 दिसंबर से अहमदाबाद में होगी। डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने पीटीआई से कहा, 'उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए अपनी मौजूदगी कन्फर्म कर दी है। वह कितने मैच में खेलेंगे, यह अभी साफ नहीं है। जाहिर है, उनके होने से दिल्ली ड्रेसिंग रूम को बहुत बढ़ावा मिलेगा।' दिल्ली की टीम आगामी घरेलू वनडे टूर्नामेंट के लीग चरण में अपने पांच मैच अलूर में खेलेगी। बाकी दो मुकाबले बंगलूरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे, जो विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का घरेलू मैदान है।
विराट कोहली ने पिछली बार दिल्ली के लिए 50 ओवर का मुकाबला सितंबर 2013 में खेला था। वह एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी थी, जिसमें भारत ब्लू और भारत रेड टीमें शामिल थीं। कोहली ने उस टूर्नामेंट के साथ-साथ 2009-10 सीजन में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी अभियान में भी दिल्ली की कप्तानी की थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया कोहली का तूफान
विराट कोहली की नजरें फिलहाल वनडे विश्व कप 2027 की तैयारियों पर हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए रांची वनडे में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर का 52वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 83वां शतक 102 गेंदों में पूरा किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने टेस्ट में 51 शतक लगाए थे, लेकिन अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। कोहली 294 पारियों में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। कोहली वनडे प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पहले ही सचिन को पीछे छोड़ चुके हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: रांची के बाद रायपुर में धमाल मचाने को तैयार RO-KO, दूसरे मैच से पहले नेट्स पर जमकर किया अभ्यास
विराट कोहली की नजरें फिलहाल वनडे विश्व कप 2027 की तैयारियों पर हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए रांची वनडे में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर का 52वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 83वां शतक 102 गेंदों में पूरा किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने टेस्ट में 51 शतक लगाए थे, लेकिन अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं। कोहली 294 पारियों में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। कोहली वनडे प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पहले ही सचिन को पीछे छोड़ चुके हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: रांची के बाद रायपुर में धमाल मचाने को तैयार RO-KO, दूसरे मैच से पहले नेट्स पर जमकर किया अभ्यास