{"_id":"694297620f9e00737f0c3382","slug":"former-australia-batter-joe-burns-set-to-miss-t20-world-cup-italy-confirm-wayne-madsen-as-captain-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: इटली टीम को लगा झटका, T20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे जो बर्न्स; इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup: इटली टीम को लगा झटका, T20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे जो बर्न्स; इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रोम
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 17 Dec 2025 05:13 PM IST
सार
इटली ने जो बर्न्स की जगह वेन मैडसेन को कप्तान नियुक्त किया है। बर्न्स अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
विज्ञापन
जो बर्न्स
- फोटो : Italy Cricket
विज्ञापन
विस्तार
इटली टीम को टी20 विश्व कप से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम को पहली बार इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कराने में अहम भूमिका निभाने वाले जो बर्न्स इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जो बर्न्स भारत और श्रीलंका में अगले साल के शुरू में होने वाली प्रतियोगिता में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उपलब्धता से संबंधित समस्या उनके और इटली क्रिकेट महासंघ के बीच हुए अनुबंध में बाधा बन रही है।
महासंघ ने 36 वर्षीय बर्न्स की जगह वेन मैडसेन को कप्तान नियुक्त किया है। बर्न्स ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद अनिवार्य कूलिंग ऑफ अवधि पूरी करने के बाद पिछले साल इटली की तरफ से डेब्यू किया था। उन्हें इस साल के शुरू में इटली का कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी में ही इटली क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में खेला था।
महासंघ ने बयान में कहा, पिछले कुछ सप्ताह में उनकी उपलब्धता को लेकर बातचीत में पूर्ण सहमति नहीं बन पाई जिसके कारण उन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए। उनके स्थान पर वेन मैडसेन को कप्तान नियुक्त किया गया है।
Trending Videos
महासंघ ने 36 वर्षीय बर्न्स की जगह वेन मैडसेन को कप्तान नियुक्त किया है। बर्न्स ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद अनिवार्य कूलिंग ऑफ अवधि पूरी करने के बाद पिछले साल इटली की तरफ से डेब्यू किया था। उन्हें इस साल के शुरू में इटली का कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी कप्तानी में ही इटली क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में खेला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
महासंघ ने बयान में कहा, पिछले कुछ सप्ताह में उनकी उपलब्धता को लेकर बातचीत में पूर्ण सहमति नहीं बन पाई जिसके कारण उन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए। उनके स्थान पर वेन मैडसेन को कप्तान नियुक्त किया गया है।