सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sri Lanka Cricket appointed former India fielding coach R Sridhar in a similar role with their national side

T20 WC 2026: श्रीलंका ने भारत के पूर्व फील्डिंग कोच श्रीधर को सौंपी ये जिम्मेदारी, विश्व कप तक निभाएंगे भूमिका

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 17 Dec 2025 04:12 PM IST
सार

श्रीलंका क्रिकेट ने आर श्रीधर को राष्ट्रीय टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। श्रीधर इससे पहले ये भूमिका भारतीय टीम में भी निभा चुके हैं।

विज्ञापन
Sri Lanka Cricket appointed former India fielding coach R Sridhar in a similar role with their national side
रवि शास्त्री और आर श्रीधर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीलंका ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियां शुरू कर दी है। श्रीलंका क्रिकेट ने इसी के तहत भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। श्रीलंका ने श्रीधर को अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 विश्व कप के आखिर तक अपनी राष्ट्रीय टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया। श्रीधर 2014 से 2021 तक भारत के फील्डिंग कोच रहे थे। उन्होंने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के राष्ट्रीय हाई परफार्मेंस सेंटर में 10 दिन का विशेष फील्डिंग शिविर भी आयोजित किया था।
Trending Videos

श्रीधर की नियुक्ति विश्व कप के समापन तक रहेगी
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, श्रीलंका क्रिकेट आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के समापन तक श्रीलंका राष्ट्रीय टीम के फील्डिंग कोच के रूप में आर श्रीधर की नियुक्ति की घोषणा करता है। बीसीसीआई के लेवल तीन के कोच श्रीधर 2014 से 2021 तक भारतीय राष्ट्रीय पुरुष टीम के फील्डिंग कोच रहे और उन्होंने 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपनी सेवाएं दी। अब वह श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम की फील्डिंग को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे तथा पाकिस्तान और इंग्लैंड के आगामी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे। इसके बाद आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की तैयारी शुरू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

श्रीधर की नियुक्ति 11 दिसंबर से 10 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान श्रीलंका पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और उसके बाद टी20 विश्व कप खेलेगा। भारत और श्रीलंका टी20 विश्व कप के संयुक्त मेजबान हैं। श्रीधर ने कहा, मैं टीम के अंदर ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश करूंगा जिसे खेल भावना, जागरूकता और यह खेल खेलने का गर्व स्वाभाविक रूप से तैयार हो सके। फील्डिंग तभी फलती-फूलती है जब खिलाड़ी गेंद से, एक-दूसरे से और वर्तमान क्षण से जुड़ाव महसूस करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed