{"_id":"6942a3caf8284387f10c1999","slug":"sarfaraz-khan-reacts-after-years-of-ipl-snub-ends-at-2026-players-mini-auction-thanks-csk-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sarfaraz Khan: आईपीएल नीलामी में बिकने के बाद सरफराज ने सीएसके का जताया आभार, खिताब जीतने की उम्मीद जताई","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Sarfaraz Khan: आईपीएल नीलामी में बिकने के बाद सरफराज ने सीएसके का जताया आभार, खिताब जीतने की उम्मीद जताई
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 17 Dec 2025 06:06 PM IST
सार
सरफराज खान को आईपीएल के दो सत्र में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन आगामी सीजन के लिए सीएसके ने उन पर दांव लगाया है। अब सरफराज ने पांच बार की चैंपियन इस टीम का आभार व्यक्त किया है।
विज्ञापन
सरफराज खान
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान को आईपीएल 2026 के लिए हुई मिनी नीलामी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने खरीदा। सरफराज ने इसके लिए सीएसके का आभार जताया और कहा कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन इस टीम के कारण उन्हें नहीं जिंदगी मिली है। सरफराज को शुरुआत में किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन में उन पर सीएसके ने दांव लगाया और 75 लाख रुपये के आधार मूल्य पर टीम में शामिल किया।
Trending Videos
मिनी नीलामी से कुछ घंटे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में 22 गेंद में 73 रन बनाने वाले 28 साल के सरफराज के लिए पहले दौर में किसी ने बोली नहीं लगाई, लेकिन बाद में सुपरकिंग्स ने उन्हें खरीद लिया। मुंबई के बल्लेबाज सरफराज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, मुझे नई जिंदगी देने के लिए सीएसके का बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि सीएसके 2026 का खिताब जीते।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो सत्र में सरफराज को नहीं मिला था खरीदार
मध्यक्रम के इस आक्रामक बल्लेबाज ने पिछली बार 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच खेला था। इसके बाद के दो सत्र में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। यहां तक कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी अभी मुश्किल में है क्योंकि घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। वह अतीत में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं।
मध्यक्रम के इस आक्रामक बल्लेबाज ने पिछली बार 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच खेला था। इसके बाद के दो सत्र में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। यहां तक कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर भी अभी मुश्किल में है क्योंकि घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। वह अतीत में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं।
SMAT में शानदार फॉर्म में दिखे
सरफराज ने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में रहा है जिसमें उन्होंने 82.25 की औसत और 204.34 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है। सरफराज ने भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.10 की औसत और 74.94 के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 150 है।
सरफराज ने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में रहा है जिसमें उन्होंने 82.25 की औसत और 204.34 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है। सरफराज ने भारत के लिए छह टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.10 की औसत और 74.94 के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 150 है।