सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former India all-rounder Yuvraj Singh has opened up about his treatment and reasons behind retirement

Yuvraj Singh: 'डॉक्टर ने कहा था मेरे पास तीन से छह महीने बचे हैं', युवी का खुलासा; संन्यास का कारण भी बताया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 29 Jan 2026 03:53 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सानिया मिर्जा के साथ पॉडकास्ट में अपने करियर और कैंसर के दिनों के बारे में खुलकर बात की है। युवराज ने बताया कि किस तरह उन्हें दिक्कतें शुरू हुई और डॉक्टरों ने उन्हें क्या कहा था।

Former India all-rounder Yuvraj Singh has opened up about his treatment and reasons behind retirement
सानिया और युवराज - फोटो : Serving it Up with Sania Youtube screen grab
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खुलासा करते हुए बताया है कि जब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला तो डॉक्टर ने उनसे कहा था कि उनके पास तीन से छह महीने बचे हैं। युवराज ने 2011 वनडे विश्व कप में भारत को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। विश्व कप के बाद युवराज का कैंसर का इलाज हुआ था और उन्होंने पूरी तरह ठीक होने के बाद मैदान पर वापसी की थी। 
Trending Videos

युवराज को एक साल से महसूस हो रहा था बदलाव
युवराज ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ बातचीत में कहा, मुझे अपने शरीर में एक साल से बदलाव नजर आ रहा था। मुझे लगातार फ्रैक्चर हो रहा था और खाना भी नहीं पच रहा था क्योंकि ट्यूमर था। मुझे उस वक्त तक नहीं पता था कि मेरे शरीर में ट्यूमर है। मैंने बस क्रिकेट को प्राथमिकता दी क्योंकि मैं अपने करियर के पीक पर था। मैं एकमात्र खिलाड़ी हूं जो अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर होने के बावजूद प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था क्योंकि मैं किसी चीज से जूझ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

युवराज ने कहा, मुझे उस समय तक नहीं पता था कि मुझे कैंसर हो गया है। मैं भाग्यशाली था कि मैं क्रिकेट को प्राथमिकता दे पा रहा था। भारत में विश्व कप होना था और मुझे हर चीज को साइड में रखकर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना था। हालांकि, मैं शरीर से संघर्ष कर रहा था। जब हमने विश्व कप जीता और ये सब शुरू हुआ तो मुझे कैंसर का इलाज कराना था। मुझे साल के अंत में इलाज के लिए जाना था, हालांकि, मुझे पहले ही जाना चाहिए था क्योंकि डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि मेरे पास तीन से छह महीने का समय ही शेष है। या तो आप क्रिकेट खेलें और मैदान पर ही अपना जान गंवा दें या फिर अपना इलाज कराएं। 

दोबारा मैदान पर उतरने के लिए प्रतिबद्ध थे युवी
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, सौरव गांगुली संन्यास ले चुके थे और मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी जरूरी थी। मेरे पास अवसर था कि मैं नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलूं। फिर मैं अपना इलाज कराने के लिए चला गया। यह एक कठिन सफर था जिसे मैं शब्दों में भी बयां नहीं कर सकता। लेकिन मैं दोबारा भारत के लिए खेलने को लेकर प्रेरित था क्योंकि सभी लोग कह रहे थे कि मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा। 

'मुझे सम्मान नहीं मिल रहा था'
युवराज ने साथ ही कहा कि उन्हें लग रहा था कि उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा जिस कारण उन्होंने जून 2019 में क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया। युवराज ने 2017 से किसी भी प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया था और उन्होंने 2019 में अपने करियर को लेकर फैसला लिया। युवराज ने स्वीकार किया कि क्रिकेट से उन्हें जो आनंद मिलता था, वह धीरे-धीरे खत्म हो गया था। युवी ने कहा, मुझे अपने खेल में मजा नहीं आ रहा था। मुझे लग रहा था कि जब मुझे क्रिकेट खेलने में मजा ही नहीं आ रहा तो मैं क्यों खेल रहा हूं? मुझे समर्थन नहीं मिल रहा था। मुझे सम्मान नहीं मिल रहा था और मुझे लगा कि जब मेरे पास यह नहीं है तो मुझे यह क्यों करना चाहिए? मैं उस चीज से क्यों जुड़ा हुआ हूं जिसमें मुझे मजा नहीं आ रहा? मुझे खेलने की क्या जरूरत है? क्या साबित करने के लिए? मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता, न मानसिक रूप से और न ही शारीरिक रूप से, और इससे मुझे तकलीफ हो रही थी। जिस दिन मैंने खेलना बंद किया मैं फिर से पहले जैसा हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed