{"_id":"697b2bc93102dbd47a045582","slug":"ravi-shastri-explains-why-india-start-as-clear-favourites-for-t20-world-cup-title-defence-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: टी20 विश्व कप में कौन सी टीम है सबसे पसंदीदा? रवि शास्त्री ने खोला राज, मजबूती और कमजोरी बताई","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
T20 World Cup: टी20 विश्व कप में कौन सी टीम है सबसे पसंदीदा? रवि शास्त्री ने खोला राज, मजबूती और कमजोरी बताई
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 29 Jan 2026 03:13 PM IST
विज्ञापन
सार
रवि शास्त्री के मुताबिक भारत टी20 विश्व कप 2026 में इसलिए ‘क्लियर फेवरेट’ है क्योंकि टीम में अनुभव, फॉर्म और संतुलन का बेहतरीन मेल है। युवा खिलाड़ियों पर कम दबाव, मजबूत टॉप ऑर्डर, घातक स्पिन आक्रमण और गहरी बल्लेबाजी भारत की सबसे बड़ी ताकत हैं। हालांकि घरेलू दबाव और टी20 क्रिकेट में 10–15 मिनट की चूक सबसे बड़ा खतरा हो सकती है। अगर टीम इंडिया इस दबाव को संभाल लेती है, तो खिताब बचाने का सपना हकीकत बन सकता है।
रवि शास्त्री
- फोटो : twitter
विज्ञापन
विस्तार
टी20 विश्व कप 2026 में भारत खिताब का बचाव करने उतरेगा और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री के मुताबिक, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की क्लियर फेवरेट है। भारत सात फरवरी को अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा और ग्रुप-ए में उसे पाकिस्तान, नीदरलैंड और नामीबिया जैसी टीमों से मुकाबला करना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 में खिताब जीतने के बाद से भारतीय टीम ने अब तक कोई सीरीज नहीं गंवाई है, जिसने उसके आत्मविश्वास को और मजबूत किया है।
Trending Videos
युवाओं को मिलेगा फायदा
आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि मौजूदा टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपना पहला विश्व कप खेलेंगे, और यही बात भारत के पक्ष में जा सकती है। शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर भारत इस टूर्नामेंट में क्लियर फेवरेट है। खिलाड़ी-दर-खिलाड़ी तुलना करें, मौजूदा फॉर्म, मैच फिटनेस और हाल के समय में खेले गए क्रिकेट को देखें, तो भारत साफ तौर पर आगे है, खासतौर पर टॉप ऑर्डर की फॉर्म को देखकर।' उन्होंने आगे जोड़ा, 'कई खिलाड़ियों पर किसी तरह का अतिरिक्त बोझ नहीं है। वे अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं और यह उनके लिए खुद को खुलकर अभिव्यक्त करने का मौका है।'
आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि मौजूदा टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपना पहला विश्व कप खेलेंगे, और यही बात भारत के पक्ष में जा सकती है। शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर भारत इस टूर्नामेंट में क्लियर फेवरेट है। खिलाड़ी-दर-खिलाड़ी तुलना करें, मौजूदा फॉर्म, मैच फिटनेस और हाल के समय में खेले गए क्रिकेट को देखें, तो भारत साफ तौर पर आगे है, खासतौर पर टॉप ऑर्डर की फॉर्म को देखकर।' उन्होंने आगे जोड़ा, 'कई खिलाड़ियों पर किसी तरह का अतिरिक्त बोझ नहीं है। वे अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं और यह उनके लिए खुद को खुलकर अभिव्यक्त करने का मौका है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुभव और चमक का सही मेल
शास्त्री का मानना है कि 2024 की खिताबी टीम का अनुभव इस बार भी भारत को बड़ा फायदा देगा। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और कप्तान सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी टीम को संतुलन और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, 'जसप्रीत बुमराह हैं, हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में हैं और बल्ले व गेंद दोनों से योगदान देने की क्षमता रखते हैं। शिवम दुबे भी काफी अच्छे से आगे आए हैं।' हालांकि शास्त्री ने यह भी कहा कि भारत चाहेगा कि तिलक वर्मा पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटें। उन्होंने कहा, 'भारत को उम्मीद होगी कि तिलक वर्मा फिट हों, क्योंकि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के नाते वह टॉप ऑर्डर में बड़ा फर्क पैदा कर सकते हैं।'
शास्त्री का मानना है कि 2024 की खिताबी टीम का अनुभव इस बार भी भारत को बड़ा फायदा देगा। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और कप्तान सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी टीम को संतुलन और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा, 'जसप्रीत बुमराह हैं, हार्दिक पांड्या शानदार फॉर्म में हैं और बल्ले व गेंद दोनों से योगदान देने की क्षमता रखते हैं। शिवम दुबे भी काफी अच्छे से आगे आए हैं।' हालांकि शास्त्री ने यह भी कहा कि भारत चाहेगा कि तिलक वर्मा पूरी तरह फिट होकर टीम में लौटें। उन्होंने कहा, 'भारत को उम्मीद होगी कि तिलक वर्मा फिट हों, क्योंकि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के नाते वह टॉप ऑर्डर में बड़ा फर्क पैदा कर सकते हैं।'
स्पिन विभाग बनेगा भारत की ताकत
रवि शास्त्री ने साफ किया कि इस टी20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी की भूमिका बेहद अहम होगी और भारत के पास इस विभाग में भरपूर संसाधन हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि स्पिन इस टूर्नामेंट में निर्णायक भूमिका निभाएगी। भारत के पास स्पिन विभाग में काफी हथियार हैं। इनमें वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं। सही संतुलन और खिलाड़ियों को सही भूमिकाओं में इस्तेमाल किया गया, तो भारत खिताब बचा सकता है।'
रवि शास्त्री ने साफ किया कि इस टी20 विश्व कप में स्पिन गेंदबाजी की भूमिका बेहद अहम होगी और भारत के पास इस विभाग में भरपूर संसाधन हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि स्पिन इस टूर्नामेंट में निर्णायक भूमिका निभाएगी। भारत के पास स्पिन विभाग में काफी हथियार हैं। इनमें वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं। सही संतुलन और खिलाड़ियों को सही भूमिकाओं में इस्तेमाल किया गया, तो भारत खिताब बचा सकता है।'
घरेलू दबाव और 10 मिनट का खतरा
हालांकि, शास्त्री ने भारत को सावधान भी किया। उन्होंने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल की याद दिलाते हुए कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का दबाव कभी-कभी नुकसानदेह भी साबित हो सकता है। शास्त्री ने कहा, 'जब आप अपने खिताब का बचाव कर रहे होते हैं और घरेलू मैदान पर खेलते हैं, तो दबाव अचानक आ जाता है। टी20 क्रिकेट में 10–15 मिनट का खराब खेल मैच का नतीजा तय कर सकता है।' उन्होंने आगे कहा, 'अक्सर ये 10–15 मिनट दबाव की वजह से खराब होते हैं। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत उस दबाव को कैसे संभालता है और टूर्नामेंट की शुरुआत कैसे करता है।'
हालांकि, शास्त्री ने भारत को सावधान भी किया। उन्होंने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल की याद दिलाते हुए कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का दबाव कभी-कभी नुकसानदेह भी साबित हो सकता है। शास्त्री ने कहा, 'जब आप अपने खिताब का बचाव कर रहे होते हैं और घरेलू मैदान पर खेलते हैं, तो दबाव अचानक आ जाता है। टी20 क्रिकेट में 10–15 मिनट का खराब खेल मैच का नतीजा तय कर सकता है।' उन्होंने आगे कहा, 'अक्सर ये 10–15 मिनट दबाव की वजह से खराब होते हैं। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि भारत उस दबाव को कैसे संभालता है और टूर्नामेंट की शुरुआत कैसे करता है।'
गहराई ही भारत की असली ताकत
शास्त्री का मानना है कि अगर शुरुआत अच्छी रही, तो बीच में किसी भी तरह की चूक से उबरने की क्षमता भारत के पास है। उन्होंने कहा, 'अगर भारत अच्छी शुरुआत करता है, तो बीच में कोई झटका भी लगे, तब भी उसकी बल्लेबाजी में इतनी गहराई है कि वह खुद को निकाल सकता है।'
शास्त्री का मानना है कि अगर शुरुआत अच्छी रही, तो बीच में किसी भी तरह की चूक से उबरने की क्षमता भारत के पास है। उन्होंने कहा, 'अगर भारत अच्छी शुरुआत करता है, तो बीच में कोई झटका भी लगे, तब भी उसकी बल्लेबाजी में इतनी गहराई है कि वह खुद को निकाल सकता है।'