{"_id":"6310c9674428ed683b2fd2cf","slug":"former-pakistani-cricketer-rashid-latif-said-indian-players-no-longer-follow-sachin-tendulkar","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rashid Latif: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बयान, कहा- भारतीय खिलाड़ी अब सचिन को नहीं, धोनी को फॉलो करते हैं","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rashid Latif: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का बयान, कहा- भारतीय खिलाड़ी अब सचिन को नहीं, धोनी को फॉलो करते हैं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 01 Sep 2022 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार
सूर्यकुमार की आक्रमाक पारी की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ भी सूर्यकुमार के मुरीद हो गए हैं।

धोनी और सचिन तेंदुलकर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
एशिया कप में भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंच चुकी है। बुधवार को टीम इंडिया ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में हॉन्गकॉन्ग को हराकर अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया। भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव की अहम भूमिका रही। सूर्यकुमार ने 26 गेंदों में 68 रन की नाबाद पारी खेली। अब भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से भिड़ेगी।

Trending Videos

सूर्यकुमार यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
सूर्यकुमार की आक्रमाक पारी की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ भी सूर्यकुमार के मुरीद हो गए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा है कि भारतीय खिलाड़ी अब सचिन तेंदुलकर की नहीं, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी को फॉलो करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

राशिद लतीफ और ऋषभ पंत
- फोटो : सोशल मीडिया
राशिद लतीफ ने कहा- टी-20 आने के बाद से खेल बदल गया है। एक समय था जब खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को फॉलो करते थे। हालांकि, अब ऐसा नहीं है। भारतीय टीम में तीन चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो अब इन खिलाड़ियों को फॉलो नहीं करते। वे इन खिलाड़ियों की इज्जत तो करते हैं, लेकिन फॉलो धोनी को करते हैं। हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव यहां तक की दीपक हुड्डा भी धोनी की तरह खेलते हैं। ये अगर तीन गेंद रोकते हैं तो अगले तीन गेंद में तीन छक्के लगाकर उसे मेकअप कर देते हैं।

धोनी-सचिन
- फोटो : सोशल मीडिया
लतीफ ने कहा- सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर से खिलाड़ी आगे बढ़ चुके हैं और धोनी की तरह खेलना चाह रहे हैं। जिस तरह से धोनी ने क्रिकेट खेला और जिस तरह से वह खेल को बनाते हैं, बाकी खिलाड़ी भी ऐसा ही करना चाहते हैं। भारत के टॉप-3 बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर के भारतीय बल्लेबाज फॉर्म में हैं। सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा, लेकिन वह किसी भी नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करने की काबीलियत रखते हैं।

भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत ने एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराया। भारतीय टीम ग्रुप-ए से सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी। अब पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को हॉन्गकॉन्ग से भिड़ेगी। इन दोनों में से जीतने वाली टीम सुपर-4 में पहुंचेगी। वहीं, ग्रुप-बी से अफगानिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है।