सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former South Africa captain AB de Villiers says Temba Bavuma’s success as Test skipper has surprised him

Temba Bavuma: एबी डिविलियर्स ने इस पूर्व भारतीय कप्तान से की बावुमा की तुलना, बोले- उनकी सफलता आश्चर्य करती है

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 28 Nov 2025 05:10 PM IST
सार

डिविलियर्स ने बावुमा की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए कहा कि बावुमा ड्रेसिंग रूम में सम्मान के पात्र हैं और दबाव को शांत एवं संतुलित व्यवहार से संभालते हैं।

विज्ञापन
Former South Africa captain AB de Villiers says Temba Bavuma’s success as Test skipper has surprised him
तेम्बा बावुमा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा है कि टेस्ट कप्तान के रूप में तेम्बा बावुमा की सफलता ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह 2023 में बावुमा को कप्तान नियुक्त करने के फैसले को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे। बावुमा ने ऐसे समय में पदभार संभाला था जब दक्षिण अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में मुश्किल दौर से गुजर रहा था, लेकिन 35 वर्षीय इस खिलाड़ी की अगुआई में टीम में ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी उम्मीद कम ही लोगों ने की थी।
Trending Videos

बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने जीता था डब्ल्यूटीसी खिताब 
डिविलियर्स ने बावुमा की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए कहा कि बावुमा ड्रेसिंग रूम में सम्मान के पात्र हैं और दबाव को शांत एवं संतुलित व्यवहार से संभालते हैं। बावुमा की अगुआई में हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट मैच सीरीज में 2-0 से हराया था। यह दक्षिण अफ्रीका की 25 वर्षों में भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले बावुमा के कप्तान रहते दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 चक्र का खिताब अपने नाम किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

डिविलियर्स ने यू-ट्यूब पर अश्विन से बातचीत में कहा, बावुमा ने हम सभी को चौंका दिया है। मैं अपने दोस्तों से इस बारे में वर्षों से बात करता आ रहा हूं। उसे कप्तान बनाए जाने के बाद शुरुआती कुछ वर्षों तक मुझे यह कहने में झिझक हो रही थी कि मुझे इस फैसले पर पूरा भरोसा है। शायद यह पुरानी कहावत की याद दिलाता है आप किसी किताब का मूल्यांकन उसके कवर से नहीं कर सकते। वह ग्रीम स्मिथ की तरह नहीं दिखते। बावुमा एक छोटे कद के मृदुभाषी व्यक्ति हैं। वह शायद ही कभी अपनी आवाज ऊंची करते हैं। इससे पता चलता है कि कप्तानी के अलग-अलग तरीके सफल हो सकते हैं। 

डिविलियर्स ने कहा, मुझे लगता है कि उस जमाने में धोनी के साथ भी ऐसा ही था। मैंने उनकी आवाज कम ही सुनी थी। वह शांत रहते थे, ज्यादा बोलते नहीं थे, लेकिन जब बोलते थे, तो लोग उनकी बात सुनते थे। मुझे लगता है कि बावुमा के साथ भी ऐसा ही होगा। वह शांत रहकर सम्मान अर्जित करते हैं। यह बिल्कुल अविश्वसनीय है। उन्होंने अपनी सफलता से मुझे हैरान कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed