{"_id":"69298a09921d2793ca04aa20","slug":"former-south-africa-captain-ab-de-villiers-says-temba-bavuma-s-success-as-test-skipper-has-surprised-him-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Temba Bavuma: एबी डिविलियर्स ने इस पूर्व भारतीय कप्तान से की बावुमा की तुलना, बोले- उनकी सफलता आश्चर्य करती है","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Temba Bavuma: एबी डिविलियर्स ने इस पूर्व भारतीय कप्तान से की बावुमा की तुलना, बोले- उनकी सफलता आश्चर्य करती है
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 28 Nov 2025 05:10 PM IST
सार
डिविलियर्स ने बावुमा की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए कहा कि बावुमा ड्रेसिंग रूम में सम्मान के पात्र हैं और दबाव को शांत एवं संतुलित व्यवहार से संभालते हैं।
विज्ञापन
तेम्बा बावुमा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा है कि टेस्ट कप्तान के रूप में तेम्बा बावुमा की सफलता ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह 2023 में बावुमा को कप्तान नियुक्त करने के फैसले को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे। बावुमा ने ऐसे समय में पदभार संभाला था जब दक्षिण अफ्रीका टेस्ट क्रिकेट में मुश्किल दौर से गुजर रहा था, लेकिन 35 वर्षीय इस खिलाड़ी की अगुआई में टीम में ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी उम्मीद कम ही लोगों ने की थी।
Trending Videos
बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने जीता था डब्ल्यूटीसी खिताब
डिविलियर्स ने बावुमा की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए कहा कि बावुमा ड्रेसिंग रूम में सम्मान के पात्र हैं और दबाव को शांत एवं संतुलित व्यवहार से संभालते हैं। बावुमा की अगुआई में हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट मैच सीरीज में 2-0 से हराया था। यह दक्षिण अफ्रीका की 25 वर्षों में भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले बावुमा के कप्तान रहते दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 चक्र का खिताब अपने नाम किया था।
डिविलियर्स ने बावुमा की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से करते हुए कहा कि बावुमा ड्रेसिंग रूम में सम्मान के पात्र हैं और दबाव को शांत एवं संतुलित व्यवहार से संभालते हैं। बावुमा की अगुआई में हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट मैच सीरीज में 2-0 से हराया था। यह दक्षिण अफ्रीका की 25 वर्षों में भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इससे पहले बावुमा के कप्तान रहते दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 चक्र का खिताब अपने नाम किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिविलियर्स ने यू-ट्यूब पर अश्विन से बातचीत में कहा, बावुमा ने हम सभी को चौंका दिया है। मैं अपने दोस्तों से इस बारे में वर्षों से बात करता आ रहा हूं। उसे कप्तान बनाए जाने के बाद शुरुआती कुछ वर्षों तक मुझे यह कहने में झिझक हो रही थी कि मुझे इस फैसले पर पूरा भरोसा है। शायद यह पुरानी कहावत की याद दिलाता है आप किसी किताब का मूल्यांकन उसके कवर से नहीं कर सकते। वह ग्रीम स्मिथ की तरह नहीं दिखते। बावुमा एक छोटे कद के मृदुभाषी व्यक्ति हैं। वह शायद ही कभी अपनी आवाज ऊंची करते हैं। इससे पता चलता है कि कप्तानी के अलग-अलग तरीके सफल हो सकते हैं।
डिविलियर्स ने कहा, मुझे लगता है कि उस जमाने में धोनी के साथ भी ऐसा ही था। मैंने उनकी आवाज कम ही सुनी थी। वह शांत रहते थे, ज्यादा बोलते नहीं थे, लेकिन जब बोलते थे, तो लोग उनकी बात सुनते थे। मुझे लगता है कि बावुमा के साथ भी ऐसा ही होगा। वह शांत रहकर सम्मान अर्जित करते हैं। यह बिल्कुल अविश्वसनीय है। उन्होंने अपनी सफलता से मुझे हैरान कर दिया है।