{"_id":"6929a5e4d7a876860002243c","slug":"india-s-bowling-coach-morne-morkel-on-can-rohit-sharma-and-virat-kohli-play-2027-odi-world-cup-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit-Kohli: रोहित और कोहली के 2027 विश्व कप में खेलने पर मोर्कल ने दिया जवाब, दोनों की फिटनेस को बताया अहम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rohit-Kohli: रोहित और कोहली के 2027 विश्व कप में खेलने पर मोर्कल ने दिया जवाब, दोनों की फिटनेस को बताया अहम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 28 Nov 2025 07:08 PM IST
सार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे रांची में खेला जाएगा और इसके लिए रोहित-कोहली रांची पहुंच गए हैं और दोनों ने सीरीज की तैयारियां भी शुरू कर दी है।
विज्ञापन
कोहली-रोहित
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलने को लेकर चर्चा का बाजार हमेशा ही गर्म रहता है। अब इस मामले में भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी प्रतिक्रिया दी है। मोर्कल का कहना है कि रोहित-कोहली निश्चित रूप से इसमें खेल सकते हैं बशर्ते वह मानसिक और शारीरिक रूप से यह महसूस करें कि उनका शरीर ऐसा कर सकता है।
Trending Videos
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते नजर आएंगे Ro-Ko
रोहित और कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए अब बस एक ही प्रारूप में खेलते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे रांची में खेला जाएगा और इसके लिए रोहित-कोहली रांची पहुंच गए हैं और दोनों ने सीरीज की तैयारियां भी शुरू कर दी है।
रोहित और कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए अब बस एक ही प्रारूप में खेलते हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे रांची में खेला जाएगा और इसके लिए रोहित-कोहली रांची पहुंच गए हैं और दोनों ने सीरीज की तैयारियां भी शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीरीज की शुरुआत से पहले मोर्कल से पूछा गया कि क्या वह चाहते हैं कि रोहित और कोहली वनडे विश्व कप में खेलें? इस पर मोर्कल ने कहा, अभी इसमें काफी समय है। वे दोनों अच्छी खिलाड़ी हैं। जब तक रोहित-कोहली कड़ी मेहनत कर रहे हैं और फिटनेस उनका साथ दे रही है, तब तक तो दिक्कत नहीं है। मैंने हमेशा अनुभव पर विश्वास किया है और वो अनुभव आपको कहीं और नहीं मिलता। उन्होंने ट्रॉफी जीती हैं, उन्हें बड़े टूर्नामेंट खेलने का अनुभव है। हां, विश्व कप में वे निश्चित रूप से खेल सकते हैं। मैंने उनके खिलाफ कई मैच खेले हैं। अगर वे मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हैं तो 2027 विश्व कप दूर नहीं है।
लय वापस लौटने पर ध्यान
2026 टी20 विश्व कप की तैयारियों की बात पर मोर्कल ने साफ किया कि यह वनडे सीरीज केवल विश्व कप अभ्यास नहीं है। उन्होंने कहा, टी20 विश्व कप की तैयारी अपनी जगह है, लेकिन जब भी आप भारत की जर्सी पहनते हैं तो आप करोड़ों लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मेरे लिए फोकस है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में लय वापस लाई जाए। यह तभी होगा जब हम सफेद गेंद से अच्छा और मजबूत क्रिकेट खेलें।
मोर्कल ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का टीम में लौटना उत्साहजनक है। केएल राहुल और ऋषभ पंत को एक साथ खिलाने पर उन्होंने कहा, मेरा विभाग सिर्फ गेंदबाजी है। चयन की जिम्मेदारी कप्तान और चयनकर्ताओं की है।
2026 टी20 विश्व कप की तैयारियों की बात पर मोर्कल ने साफ किया कि यह वनडे सीरीज केवल विश्व कप अभ्यास नहीं है। उन्होंने कहा, टी20 विश्व कप की तैयारी अपनी जगह है, लेकिन जब भी आप भारत की जर्सी पहनते हैं तो आप करोड़ों लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मेरे लिए फोकस है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में लय वापस लाई जाए। यह तभी होगा जब हम सफेद गेंद से अच्छा और मजबूत क्रिकेट खेलें।
मोर्कल ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का टीम में लौटना उत्साहजनक है। केएल राहुल और ऋषभ पंत को एक साथ खिलाने पर उन्होंने कहा, मेरा विभाग सिर्फ गेंदबाजी है। चयन की जिम्मेदारी कप्तान और चयनकर्ताओं की है।