{"_id":"6929932fa458c418910156ce","slug":"india-vs-south-africa-three-match-odi-series-bowling-coach-morne-morkel-on-indian-team-combination-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: द. अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में कैसा रहेगा भारत का संयोजन? गेंदबाजी कोच मोर्कल ने दी प्रतिक्रिया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: द. अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में कैसा रहेगा भारत का संयोजन? गेंदबाजी कोच मोर्कल ने दी प्रतिक्रिया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 28 Nov 2025 05:49 PM IST
सार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी खेलते नजर आएंगे।
विज्ञापन
भारतीय टीम
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार को भुलाकर भारतीय टीम अब 30 नवंबर से होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला रविवार को रांची में खेला जाएगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पिछली वनडे सीरीज गंवा दी थी और अब टीम की नजरें जीत की पटरी पर लौटने की होगी।
Trending Videos
रोहित-कोहली खेलते आएंगे नजर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी खेलते नजर आएंगे। रोहित और कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं और भारत के लिए अब बस वनडे में ही खेलते हैं। इस सीरीज के पहले मैच के लिए ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज रांची पहुंच गए हैं। मैच से पहले भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा, रोहित और कोहली टीम में हैं जिससे अगले कुछ दिन उत्सुकता भरे होंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी खेलते नजर आएंगे। रोहित और कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं और भारत के लिए अब बस वनडे में ही खेलते हैं। इस सीरीज के पहले मैच के लिए ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज रांची पहुंच गए हैं। मैच से पहले भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा, रोहित और कोहली टीम में हैं जिससे अगले कुछ दिन उत्सुकता भरे होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम संयोजन को लेकर मोर्कल ने कहा, हमने आज लाइट्स में अभ्यास किया और टीम को संयोजन को लेकर आज चर्चा करेंगे कि हमें नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर में से किसके साथ उतरना है। मोर्कल ने कहा, कल जब मैं विमान से उतरा, तो काफी ठंड थी। देखना होगा कि शाम के समय गेंद कैसा बर्ताव करती है। आज हम फ्लड लाइट में अभ्यास करेंगे जिससे सही अंदाजा मिलेगा।
वनडे सीरीज का कार्यक्रम
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो गई। पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था, जिसमें मेहमानों ने जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली। फिर दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया जिसमें मेहमान टीम ने बड़ी जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप किया। अब बारी तीन मैचों की वनडे सीरीज गै। पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 2 और 6 दिसंबर को आमने-सामने होंगी। यह दोनों मुकाबले क्रमश: रायपुर और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो गई। पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था, जिसमें मेहमानों ने जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली। फिर दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया जिसमें मेहमान टीम ने बड़ी जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप किया। अब बारी तीन मैचों की वनडे सीरीज गै। पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 2 और 6 दिसंबर को आमने-सामने होंगी। यह दोनों मुकाबले क्रमश: रायपुर और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे।