CWC 2025 Victory Moments: 14 साल बाद भारत की ODI विश्वकप जीत, स्टेडियम में गूंजा वंदे मातरम; छलके खुशी के आंसू
भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रशंसकों ने एक स्वर में वंदे मातरम गाकर महिला टीम का अभिवादन किया और जश्न मनाया। जीत के भावुक पलों को अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साझा किया है।
                            विस्तार
📽️ Raw Reactions
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 3, 2025
Pure Emotions ❤️
The moment when #WomenInBlue created history by winning the #CWC25 Final 🥳#TeamIndia pic.twitter.com/5jV4xaeilD
भारत 14 साल बाद आईसीसी वनडे विश्व कप का खिताब जीतने में कामयाब रहा। इससे पहले पुरुष टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2011 में ट्रॉफी उठाई थी। इसके बाद रविवार को महिला टीम ने वनडे विश्व कप के खिताबी सूखे को खत्म कर दिया। वहीं, 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत का पहला वनडे विश्व कप का खिताब है। पहला महिला वनडे विश्व कप 1973 में खेला गया था।
                                            भारतीय महिला टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन, मिताली और अंजुम अपने करियर में विश्व कप की ट्रॉफी उठाने से चूक गई थीं, लेकिन दो नवंबर 2025 को जब नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचा गया तो ये तीनों ही खिलाड़ियों के लिए भी यह सपने पूरे होने जैसा था। फाइनल के बाद जब भारत को ट्रॉफी सौंपी गई तो खिलाड़ियों ने मैदान का लैप ऑफ ऑनर लगाया। इसी दौरान वे कमेंट्री कर रहीं तीन दिग्गजों झूलन, मिताली और अंजुम से मिलीं। भारतीय खिलाड़ियों ने इस जीत के जश्न में इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया और इन्हें ट्रॉफी थमाई।