{"_id":"690972a870811355bd08a830","slug":"womens-world-cup-2025-i-performed-like-a-says-player-of-the-tournament-deepti-sharma-after-the-win-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deepti Sharma: 'मैंने वैसा ही प्रदर्शन किया जैसा एक...', प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा ने जीत के बाद कही","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
    Deepti Sharma: 'मैंने वैसा ही प्रदर्शन किया जैसा एक...', प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा ने जीत के बाद कही
 
            	    स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई             
                              Published by: स्वप्निल शशांक       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 08:57 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                दीप्ति ने कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है। विश्व कप में पहले मैच से लेकर मैने वैसा ही प्रदर्शन किया जो एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर करना चाहती थी। फाइनल में ऐसा प्रदर्शन करने से बढकर कुछ नहीं हो सकता।'
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        दीप्ति शर्मा
                                    - फोटो : ICC 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                भारत की महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप में खिताबी जीत की नायिकाओं में से एक दीप्ति शर्मा ने कहा कि अपनी धरती पर आईसीसी विश्व खिताब जीतना टीम की नियति में था। दीप्ति ने फाइनल में पांच विकेट लेने के साथ 58 रन भी बनाए। उन्होंने 22 विकेट लेने के साथ 215 रन बनाकर ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार जीता।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
दीप्ति ने कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है। विश्व कप में पहले मैच से लेकर मैने वैसा ही प्रदर्शन किया जो एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर करना चाहती थी। फाइनल में ऐसा प्रदर्शन करने से बढकर कुछ नहीं हो सकता।'    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
विश्व खिताब के लिये लंबे इंतजार को लेकर उन्होंने कहा, 'विश्व कप जीतने में काफी समय लगा लेकिन ईश्वर ने हमारी नियति में लिखा था कि हम भारत में ही यह खिताब जीतेंगे।' उन्होंने कहा, 'डी वाई पाटिल स्टेडियम की मेरी कई सुखद यादें हैं। हमने यहां सारी सीरीज जीती है। एक टीम के रूप में हम काफी सकारात्मक रहे। नतीजा चाहे जो हो, हम एक टीम की तरह खेले।'
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
दीप्ति ने कहा, 'हम यह खिताब जीतना चाहते थे क्योंकि यह टूर्नामेंट भारत में हो रहा था । हर गेंद पर लग रहा था कि यह मैच जल्दी खत्म होगा और हम जीतेंगे । अब वह इंतजार खत्म हो गया।'
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                दीप्ति ने कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है। विश्व कप में पहले मैच से लेकर मैने वैसा ही प्रदर्शन किया जो एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर करना चाहती थी। फाइनल में ऐसा प्रदर्शन करने से बढकर कुछ नहीं हो सकता।'
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            विश्व खिताब के लिये लंबे इंतजार को लेकर उन्होंने कहा, 'विश्व कप जीतने में काफी समय लगा लेकिन ईश्वर ने हमारी नियति में लिखा था कि हम भारत में ही यह खिताब जीतेंगे।' उन्होंने कहा, 'डी वाई पाटिल स्टेडियम की मेरी कई सुखद यादें हैं। हमने यहां सारी सीरीज जीती है। एक टीम के रूप में हम काफी सकारात्मक रहे। नतीजा चाहे जो हो, हम एक टीम की तरह खेले।'
दीप्ति ने कहा, 'हम यह खिताब जीतना चाहते थे क्योंकि यह टूर्नामेंट भारत में हो रहा था । हर गेंद पर लग रहा था कि यह मैच जल्दी खत्म होगा और हम जीतेंगे । अब वह इंतजार खत्म हो गया।'