सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Team India’s Triumph Sparks 456% Surge in Posts Celebrating Daughters

India Champions: सोशल मीडिया पर बेटियों की जय-जयकार, टीम इंडिया से जुड़े पोस्ट में 456.5 फीसदी की वृद्धि

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 04 Nov 2025 09:14 AM IST
सार

तमाम क्षेत्रों के दिग्गज देश की बेटियों को बधाई दे रहे हैं। इस सूची में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर, पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी समेत तमाम खिलाड़ी शामिल हैं।

विज्ञापन
Team India’s Triumph Sparks 456% Surge in Posts Celebrating Daughters
विश्व चैंपियन बनीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरमनप्रीत ने जैसे ही दीप्ति की गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डी क्लर्क का कैच लपका, वैसे ही सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई संदेश और उससे जुड़े वीडियो की बाढ़ आ गई। अकेले एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सोमवार को 24 घंटे में भारतीय महिला टीम से जुड़े पोस्ट में 456.5 फीसदी की वृद्धि हुई।
Trending Videos

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, यह महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक दिन है। जीत ने 1983 और 2011 की उपलब्धियों को ताजा कर दिया है। यह सफलता पीढ़ियों को प्रेरित करेगी और अभिभावक अपनी बेटियों को नीली जर्सी पहनने के लिए प्रेरित करेंगे।

वहीं, इन दिग्गजों के साथ-साथ तमाम क्षेत्रों के दिग्गज देश की बेटियों को बधाई दे रहे हैं। इस सूची में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर, पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी समेत तमाम खिलाड़ी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

हरमन और टीम को शाबाशी - विराट कोहली
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा, आपने अपने निडर क्रिकेट और पूरे आत्मविश्वास से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं और इस पल का भरपूर आनंद लें। हरमन और टीम को शाबाशी। जय हिंद।

पीढ़ियों को प्रेरित करेगी विरासत- गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- आपने न केवल इतिहास रचा है, बल्कि आपने एक ऐसी विरासत बनाई है जो लड़कियों की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी!

भारत ने जीता विश्व कप
भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में द. अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लेकर मैच पलट दिया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट की 101 रन की पारी बेकार गई। 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत का पहला वनडे विश्व कप का खिताब है। पहला महिला वनडे विश्व कप 1973 में खेला गया था। दीप्ति के अलावा शेफाली वर्मा ने भी कमाल दिखाया। उन्होंने बल्लेबाजी में 87 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी झटके। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed