{"_id":"6909a393f89cbc236e04b766","slug":"tom-moody-joins-lucknow-super-giants-as-global-director-of-cricket-ahead-of-ipl-2026-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"IPL 2026: लखनऊ सुपर जाएंट्स से जुड़ा यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज; निभाएंगे बड़ी भूमिका, रणनीति बनाने में हैं माहिर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
    IPL 2026: लखनऊ सुपर जाएंट्स से जुड़ा यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज; निभाएंगे बड़ी भूमिका, रणनीति बनाने में हैं माहिर
 
            	    स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ             
                              Published by: स्वप्निल शशांक       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 12:26 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                लखनऊ फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर मूडी का स्वागत करते हुए पोस्ट लिखा, 'अनुभव, दृष्टि और नेतृत्व...सुपर जाएंट्स परिवार में आपका स्वागत है, टॉम मूडी!
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        टॉम मूडी (सबसे दाएं)
                                    - फोटो : ANI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                इंडियन प्रीमियर लीग  की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी को ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है। मूडी आगामी आईपीएल सीजन से टीम की रणनीति, स्काउटिंग और डेवलपमेंट प्रोग्राम की निगरानी करेंगे।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
अनुभव, विजन और लीडरशिप हैं मूडी की ताकत
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर मूडी का स्वागत करते हुए पोस्ट लिखा, 'अनुभव, दृष्टि और नेतृत्व...सुपर जाएंट्स परिवार में आपका स्वागत है, टॉम मूडी!' 60 वर्षीय मूडी को क्रिकेट जगत में एक अनुभवी कोच और रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है। उन्होंने इससे पहले दो बार सनराइजर्स हैदराबाद के साथ कोचिंग की है। साल 2022 में ब्रायन लारा ने जब हैदराबाद की कोचिंग संभाली, तब मूडी ने फ्रेंचाइजी छोड़ी थी।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
खिलाड़ी के रूप में शानदार करियर
टॉम मूडी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आठ टेस्ट और 76 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने कुल 1667 रन बनाए और 54 विकेट लिए। हालांकि, घरेलू स्तर पर वे एक शेफील्ड शील्ड लीजेंड माने जाते हैं। उन्होंने 21,000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन, 64 शतक और 361 विकेट अपने नाम किए।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
एलएसजी के लिए क्या मायने रखता है यह फैसला
लखनऊ सुपर जाएंट्स पिछले दो सीज़नों से आईपीएल में मजबूत प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अब तक खिताब से दूर रही है। टॉम मूडी के जुड़ने से टीम के क्रिकेट ढांचे में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव और रणनीतिक मजबूती जुड़ जाएगी। माना जा रहा है कि मूडी टीम की नीतियों में डेटा-ड्रिवन अप्रोच और दीर्घकालिक विकास योजनाओं को शामिल करेंगे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                अनुभव, विजन और लीडरशिप हैं मूडी की ताकत
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर मूडी का स्वागत करते हुए पोस्ट लिखा, 'अनुभव, दृष्टि और नेतृत्व...सुपर जाएंट्स परिवार में आपका स्वागत है, टॉम मूडी!' 60 वर्षीय मूडी को क्रिकेट जगत में एक अनुभवी कोच और रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है। उन्होंने इससे पहले दो बार सनराइजर्स हैदराबाद के साथ कोचिंग की है। साल 2022 में ब्रायन लारा ने जब हैदराबाद की कोचिंग संभाली, तब मूडी ने फ्रेंचाइजी छोड़ी थी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            खिलाड़ी के रूप में शानदार करियर
टॉम मूडी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आठ टेस्ट और 76 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने कुल 1667 रन बनाए और 54 विकेट लिए। हालांकि, घरेलू स्तर पर वे एक शेफील्ड शील्ड लीजेंड माने जाते हैं। उन्होंने 21,000 से अधिक प्रथम श्रेणी रन, 64 शतक और 361 विकेट अपने नाम किए।
एलएसजी के लिए क्या मायने रखता है यह फैसला
लखनऊ सुपर जाएंट्स पिछले दो सीज़नों से आईपीएल में मजबूत प्रदर्शन कर रही है, लेकिन अब तक खिताब से दूर रही है। टॉम मूडी के जुड़ने से टीम के क्रिकेट ढांचे में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव और रणनीतिक मजबूती जुड़ जाएगी। माना जा रहा है कि मूडी टीम की नीतियों में डेटा-ड्रिवन अप्रोच और दीर्घकालिक विकास योजनाओं को शामिल करेंगे।