{"_id":"6908ed354f52015212084576","slug":"ranji-trophy-deepak-hoodas-double-century-sets-up-rajasthans-massive-total-jaiswal-gives-mumbai-a-solid-start-2025-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ranji Trophy: दीपक हुड्डा के दोहरे शतक से राजस्थान का विशाल स्कोर, जायसवाल ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
    Ranji Trophy: दीपक हुड्डा के दोहरे शतक से राजस्थान का विशाल स्कोर, जायसवाल ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई
 
            	    स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई             
                              Published by: Mayank Tripathi       
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 11:28 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                यशस्वी जायसवाल के मैच के दूसरे अर्धशतक से मुंबई ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 89 रन बनाए। राजस्थान ने इससे पहले दीपक हुड्डा के दोहरे शतक से पहली पारी छह विकेट पर 617 रन पर घोषित करके 363 रन की बढ़त हासिल की।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        यशस्वी जायसवाल
                                    - फोटो : PTI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                यशस्वी जायसवाल के मैच के दूसरे अर्धशतक से मुंबई ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 89 रन बनाए। राजस्थान ने इससे पहले दीपक हुड्डा के दोहरे शतक से पहली पारी छह विकेट पर 617 रन पर घोषित करके 363 रन की बढ़त हासिल की।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
 
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                                                                                                         
                                                दूसरे दिन शतक पूरा करने वाले हुड्डा ने 335 गेंद में 248 रन की पारी खेली। कार्तिक शर्मा ने भी राजस्थान के लिए 139 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर मुंबई की ओर से जायसवाल 56 जबकि मुशीर खान 32 रन बनाकर खेल रहे थे। मुंबई की टीम अब भी राजस्थान से 274 रन से पीछे है।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
नई दिल्ली में पुडुचेरी ने दिल्ली के 294 रन के जवाब में 481 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल की। पुडुचेरी की तरफ से अजय रोहेरा ने 151 रन बनाए जबकि जयंत यादव (71) और अमन खान (66)ने भी अर्धशतक जड़े। दिल्ली ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 76 रन बना लिए हैं। अर्पित राणा 40 जबकि सनत सांगवान 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली की टीम अब भी पुडुचेरी से 111 रन से पीछे है।
 
                                                                                                
                            नई दिल्ली में पुडुचेरी ने दिल्ली के 294 रन के जवाब में 481 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल की। पुडुचेरी की तरफ से अजय रोहेरा ने 151 रन बनाए जबकि जयंत यादव (71) और अमन खान (66)ने भी अर्धशतक जड़े। दिल्ली ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 76 रन बना लिए हैं। अर्पित राणा 40 जबकि सनत सांगवान 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली की टीम अब भी पुडुचेरी से 111 रन से पीछे है।
विज्ञापन
  
                           
                            विज्ञापन
                            
                                
                            
                            
                        
                                                                                                                         
                                                शमी को विकेट नहीं, विहारी के शतक ने त्रिपुरा को संकट से निकाला
                                                                                                                                 
                                                
पहले दो मैचों में कामयाब रहने के बाद सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोई विकेट नहीं मिला जबकि हनुमा विहारी ने शतक लगाकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच के तीसरे दिन सोमवार को बंगाल के खिलाफ त्रिपुरा को संकट से निकाला। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर त्रिपुरा ने सात विकेट पर 273 रन बना लिये थे। विहारी 121 और कप्तान मणिशंकर मूरासिंह 42 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने आठवें विकेट की साझेदारी में 73 रन जोड़ लिये हैं।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
पूर्व चैम्पियन बंगाल ने पहली पारी में 336 रन बनाये थे। त्रिपुरा की शुरूआत काफी खराब रही और उसके चार विकेट 35 रन पर गिर गए थे। मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने 19 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट लिये। गुवाहाटी में एक अन्य मैच में रेलवे के 224 रन के जवाब में असम ने एक विकेट पर 99 रन बना लिये थे।
 
                                                                                                
                            पहले दो मैचों में कामयाब रहने के बाद सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोई विकेट नहीं मिला जबकि हनुमा विहारी ने शतक लगाकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच के तीसरे दिन सोमवार को बंगाल के खिलाफ त्रिपुरा को संकट से निकाला। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर त्रिपुरा ने सात विकेट पर 273 रन बना लिये थे। विहारी 121 और कप्तान मणिशंकर मूरासिंह 42 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने आठवें विकेट की साझेदारी में 73 रन जोड़ लिये हैं।
पूर्व चैम्पियन बंगाल ने पहली पारी में 336 रन बनाये थे। त्रिपुरा की शुरूआत काफी खराब रही और उसके चार विकेट 35 रन पर गिर गए थे। मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने 19 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट लिये। गुवाहाटी में एक अन्य मैच में रेलवे के 224 रन के जवाब में असम ने एक विकेट पर 99 रन बना लिये थे।
                                                                                                                         
                                                केरल के खिलाफ कर्नाटक ने शिकंजा कसा
                                                                                                                                 
                                                
विद्वत कावेरप्पा (चार विकेट) और विजयकुमार विशक ( तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन सोमवार को केरल को 238 रन पर समेटकर फॉलोआन खेलने के लिये मजबूर किया। कर्नाटक ने पहली पारी पांच विकेट पर 586 रन पर घोषित की थी। तीन विकेट पर 21 रन से आगे खेलते हुए केरल की टीम 95 ओवर में आउट हो गई। बाबा अपराजित ने 159 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 88 रन बनाये लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। अपराजित ने पांचवें विकेट के लिये कप्तान सचिन बेबी ( 82 गेंद में 31 रन ) के साथ 86 रन की साझेदारी करके टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। केरल अभी भी कर्नाटक से 338 रन पीछे है। दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के उसने दस रन बना लिये थे।
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
इससे पहले न्यू चंडीगढ में ग्रुप बी के एक अन्य मैच में सलामी बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई ( 149 रन) और अभिनव तेजराना (131 रन) के शतकों की मदद से गोवा ने पंजाब के 325 रन के जवाब में तीन विकेट पर 439 रन बनाये। इंदौर में चंडीगढ की टीम मध्यप्रदेश से पहली पारी में 148 रन पीछे थी। मध्यप्रदेश के आठ विकेट पर 384 रन के जवाब में चंडीगढ ने चार विकेट पर 236 रन बना लिये थे।
 
                                                                                                
                            विद्वत कावेरप्पा (चार विकेट) और विजयकुमार विशक ( तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन सोमवार को केरल को 238 रन पर समेटकर फॉलोआन खेलने के लिये मजबूर किया। कर्नाटक ने पहली पारी पांच विकेट पर 586 रन पर घोषित की थी। तीन विकेट पर 21 रन से आगे खेलते हुए केरल की टीम 95 ओवर में आउट हो गई। बाबा अपराजित ने 159 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 88 रन बनाये लेकिन बाकी कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। अपराजित ने पांचवें विकेट के लिये कप्तान सचिन बेबी ( 82 गेंद में 31 रन ) के साथ 86 रन की साझेदारी करके टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। केरल अभी भी कर्नाटक से 338 रन पीछे है। दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के उसने दस रन बना लिये थे।
इससे पहले न्यू चंडीगढ में ग्रुप बी के एक अन्य मैच में सलामी बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई ( 149 रन) और अभिनव तेजराना (131 रन) के शतकों की मदद से गोवा ने पंजाब के 325 रन के जवाब में तीन विकेट पर 439 रन बनाये। इंदौर में चंडीगढ की टीम मध्यप्रदेश से पहली पारी में 148 रन पीछे थी। मध्यप्रदेश के आठ विकेट पर 384 रन के जवाब में चंडीगढ ने चार विकेट पर 236 रन बना लिये थे।