सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND U19 vs USA U19 Playing 11 Prediction Under 19 ODI World Cup India vs USA Captain Vice Captain and Players
NZ Inning
125/2 (26.5 ov)
Target: 285
Will Young 44(64)*
Daryl Mitchell 50 (52)
New Zealand need 160 runs in 23.1 remaining overs

IND vs USA U19 Playing-11: अमेरिका के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा भारत, जानें कैसी होगी संभावित प्लेइंग-11

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बुलावायो Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 14 Jan 2026 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार

IND vs USA Playing 11 Prediction: भारत और अमेरिका के बीच गुरुवार को अंडर-19 विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में आयुष म्हात्रे की अगुआई में खेलने उतरेगी। आइए जानते हैं पहले मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 कैसी होगी।

IND U19 vs USA U19 Playing 11 Prediction Under 19 ODI World Cup India vs USA Captain Vice Captain and Players
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय अंडर-19 टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ करेगी। भारत के पास आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जैसे कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं और उसका सामना ऐसी टीम से है जो अपेक्षाकृत भारत से कमजोर है। भारत इस टूर्नामेंट में अपने छठा खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा। भारत ने 16 अंडर-19 विश्व कप में से पांच बार इस खिताब को अपने नाम किया है। 
Trending Videos

भारत ने कब-कब जीता खिताब
विराट कोहली, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों ने इसी टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था और बाद में उन्होंने खुद को खेल के दिग्गज खिलाड़ियों के रूप में स्थापित किया। भारत के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने भी पहली बार 2018 के अंडर-19 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, जिसमें टीम ने पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में जीत हासिल की थीं। भारत ने 2018 के अलावा 2000, 2008, 2012 और 2022 में ट्रॉफी जीती है। वह 2024 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था लेकिन इस बार वह खिताब का प्रबल दावेदार है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

कागजों पर मजबूत है भारतीय टीम 
भारतीय टीम कागजों पर संतुलित और मजबूत दिखती है। पिछले 16 मैचों में 13 में जीत हासिल करके टीम ने साबित कर दिया है कि वह जीतना जानती है। इस बीच उसने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीती। इसका मतलब है की टीम विदेश की परिस्थितियों में भी जीत हासिल करना जानती है। भारतीय चुनौती का नेतृत्व प्रतिभाशाली वैभव सूर्यवंशी, कप्तान आयुष म्हात्रे, उपकप्तान विहान मल्होत्रा और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज आरोन जॉर्ज करेंगे। जॉर्ज अंडर-19 एशिया कप में 228 रन बनाकर भारत के शीर्ष स्कोरर रहे थे।

हालांकि हाल के दिनों में म्हात्रे की फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय रही है, लेकिन टीम में अभिज्ञान कुंडू भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है। महज 14 साल की उम्र में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सूर्यवंशी पहले से ही दुनिया के सबसे चर्चित युवा क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने पहली बार आईपीएल के 2025 के सत्र में 35 गेंदों में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं।

प्रतिभाशाली सूर्यवंशी का स्टार बनना तय लग रहा है, लेकिन इस भारतीय टीम में अन्य खिलाड़ी भी हैं जिन्हें भविष्य के सितारों के रूप में देखा जाता है और जो कोहली, रोहित और गिल जैसे खिलाड़ियों की विरासत को आगे बढ़ाएंगे। टूर्नामेंट से पहले चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले म्हात्रे और मल्होत्रा ने टीम में वापसी की है जिससे भारत की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है। जहां तक तेज गेंदबाजी का सवाल है तो तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। उनका अनोखा एक्शन उनकी सफलता में अहम भूमिका निभा सकता है। आरएस अंबरीश भी अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं और बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने की क्षमता रखते हैं। किशन सिंह और हेनिल पटेल टीम के अन्य दो तेज गेंदबाज हैं। 

इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
भारत अंडर-19:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, आरोन जॉर्ज, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह। 
यूएसए अंडर-19: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, ऋषभ सिम्पी, एडनिट झांब, आदित कप्पा, अमोघ आरेपल्ली (विकेटकीपर), अदविथ कृष्णा, रयान ताज, साहिर भाटिया, शिव शानी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed