सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Pakistan Team: Major change in Pakistan women's team, Wahab Riaz appointed mentor
IND Inning
284/7 (50 ov)
Mohammed Siraj 2(3)*
KL Rahul 112 (92)
Innings Break : New Zealand need 285 runs in 50 remaining overs

Pakistan Team: पाकिस्तान की महिला टीम में बड़ा बदलाव, वहाब रियाज को बनाया गया मेंटर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लाहौर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 14 Jan 2026 03:28 PM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तानी फातिमा सना करेंगी। भारत और श्रीलंका में पिछले साल नवंबर में खेले गए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में मिली करारी हार के बाद यह टीम का पहला दौरा होगा।

Pakistan Team: Major change in Pakistan women's team, Wahab Riaz appointed mentor
वहाब रियाज - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता वहाब रियाज को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय महिला टीम का ’मेंटोर’ (मार्गदर्शक) नियुक्त किया गया है।
Trending Videos


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को कहा कि वहाब टीम के ‘मेंटोर’ होंगे और उन्हें पूर्व खिलाड़ियों इमरान फरहत और अब्दुल रहमान सहित कोचिंग स्टाफ का सहयोग मिलेगा। पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तानी फातिमा सना करेंगी। भारत और श्रीलंका में पिछले साल नवंबर में खेले गए आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में मिली करारी हार के बाद यह टीम का पहला दौरा होगा। पाकिस्तान आठ टीमों की प्रतियोगिता में आखिरी स्थान पर रहा था जिसके बाद मुख्य कोच मोहम्मद वसीम को बर्खास्त कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


अनकैप्ड बैटर साइरा जबीन और राइट-आर्म फास्ट बॉलर हुमना बिलाल को पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है, क्योंकि पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अपनी व्हाइट-बॉल टीमों की घोषणा कर दी है। टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (जून) की तैयारी में जुटी है और फातिमा सना वनडे और टी20 दोनों में कप्तानी करती रहेंगी।

कई खिलाड़ी जैसे अलिया रियाज, आयशा जफर, गुल फेरोजा, मुनीबा अली, नशरा संधू, नतालिया परवेज, रमींन शमीम, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन और तसमिया रुबाब, दोनों फॉर्मेट की टीमों में शामिल की गई हैं।वहीं डायना बैग, नजीहा अल्वी, सदफ शमास और सैयदा आरूब शाह केवल वनडे टीम में हैं, जबकि हुमना बिलाल, साइरा जबीन, तुबा हसन और ऐमन फातिमा सिर्फ टी20 टीम का हिस्सा हैं।

सीरीज से पहले एक से छह फरवरी तक कराची के हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग कैंप आयोजित होगा। टी20 सीरीज 10 से 16 फरवरी के बीच पॉचेफस्ट्रूम, बेनोनी और किम्बर्ली में डे-नाइट मैचों के रूप में खेली जाएगी। इसके बाद किम्बर्ली में 50 ओवर का एक वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा। फिर 22 फरवरी से 1 मार्च तक ब्लोएमफोंटेन, सेंचुरियन और डरबन में तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी।

टी20 टीम: फातिमा सना (कप्तान), अलिया रियाज, आयशा जफर, ऐमन फातिमा, गुल फेरोजा (विकेटकीपर), हुमना बिलाल, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, नतालिया परवेज, रमींन शमीम, सादिया इकबाल, साइरा जबीन, सिद्रा अमीन, तसमिया रुबाब, तुबा हसन।

वनडे टीम: फातिमा सना (कप्तान), अलिया रियाज, आयशा जफर, डायना बैग, गुल फेरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नजीहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा संधू, नतालिया परवेज, रमींन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन, सैयदा आरूब शाह, तसमिया रुबाब।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed