सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Virat Kohli stats India's highest run-scorer against New Zealand in ODIs surpassing Sachin Tendulkar
IND Inning
284/7 (50 ov)
Mohammed Siraj 2(3)*
KL Rahul 112 (92)
Innings Break : New Zealand elected to bowl

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने कोहली, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, राजकोट Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 14 Jan 2026 03:27 PM IST
विज्ञापन
सार

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

Virat Kohli stats India's highest run-scorer against New Zealand in ODIs surpassing Sachin Tendulkar
विराट कोहली - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हर दिन एक नया कीर्तिमान बना रहे हैं और उन्होंने बुधवार को एक बार फिर विशेष उपलब्धि हासिल कर ली। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग उनसे आगे हैं। 
Trending Videos

दूसरे वनडे के दौरान हासिल की उपलब्धि
कोहली ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान हासिल की। सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 1750 रन बनाए हैं, लेकिन अब कोहली कीवी टीम के खिलाफ 1750 रन से ज्यादा बना चुके हैं और उन्होंने इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली से आगे अब सिर्फ रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 1971 रन बनाए हैं। कोहली दूसरे मैच में हालांकि, बड़ी पारी नहीं खेल सके और 29 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रोहित को खाता खोलने में लगी 11 गेंदें
रोहित को दूसरे वनडे में खाता खोलने में 11 गेंदें लग गईं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत धीमी रही और रोहित भी रन बनाने के लिए संघर्ष करत दिखे। 2010 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब वनडे में रोहित को खाता खोलने में इतनी गेंदों का सामना करना पड़ा। इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ 2010 में उन्होंने 13 गेंदों पर खाता खोला था।

शुभमन का पचासा
न्यूजीलैंड के खिलाफ धीमी शुरुआत के बाद रोहित और गिल ने गियर बदला। दोनों बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। इस दौरान गिल ने अपने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का बल्ला जमकर चलता है और इस टीम के खिलाफ सात वनडे पारियों में गिल का पांचवां 50+ स्कोर है। गिल अर्धशतक लगाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और जैमिसन की गेंद पर मिचेल को आसान सा कैच थमा बैठे। गिल 53 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed