सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs ENG: When will Ishan Kishan return Fans upset with the absence of star player against England

IND vs ENG: कब होगी ईशान किशन की वापसी? इंग्लैंड के खिलाफ स्टार खिलाड़ी की गैरमौजूदगी से बिफरे प्रशंसक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 11 Jan 2025 11:07 PM IST
विज्ञापन
सार

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया, जबकि ईशान किशन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया। उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टीम में शामिल नहीं किया गया था।

IND vs ENG: When will Ishan Kishan return Fans upset with the absence of star player against England
ईशान किशन - फोटो : BCCI

विस्तार
Follow Us

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। शनिवार को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की जिसमें ईशान किशन को मौका नहीं मिला। वह एक बार फिर चयनकर्ताओं का दिल जीतने में नाकाम रहे। अब स्टार खिलाड़ी के प्रशंसकों ने बोर्ड के इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

ईशान किशन को क्यों नहीं मिल रहा मौका?
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया, जबकि ईशान किशन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया। उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें आखिरी बार भारत के लिए नवंबर, 2023 में टी20 मुकाबला खेलते देखा गया था। वह बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध का भी हिस्सा नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

घरेलू क्रिकेट में गरजे ईशान
फिलहाल बिहार का यह बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में खेलता दिख रहा है। हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ खेले गए मैच में महज 78 गेंदों में 134 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत ही उनकी टीम ने 28.3 ओवर में 254 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने छह पारियों में 167.70 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए। इनमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

जुरेल को मिली तरजीह
ईशान किशन के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 124.37 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं। इनमें छह अर्धशतक शामिल हैं। चयनकर्ताओं ने ध्रुव जुरेल को जितेश शर्मा की जगह टीम में शामिल किया है। जुरेल ने अब तक भारत के लिए सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं। ईशान किशन के फैंस को बीसीसीआई का ये फैसला कुछ रास नहीं आया। 

देखें फैंस के रिएक्शंस...





विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed