IND vs ENG: कब होगी ईशान किशन की वापसी? इंग्लैंड के खिलाफ स्टार खिलाड़ी की गैरमौजूदगी से बिफरे प्रशंसक
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया, जबकि ईशान किशन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया। उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टीम में शामिल नहीं किया गया था।

विस्तार

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया, जबकि ईशान किशन को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया। उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें आखिरी बार भारत के लिए नवंबर, 2023 में टी20 मुकाबला खेलते देखा गया था। वह बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध का भी हिस्सा नहीं हैं।
फिलहाल बिहार का यह बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में खेलता दिख रहा है। हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ खेले गए मैच में महज 78 गेंदों में 134 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत ही उनकी टीम ने 28.3 ओवर में 254 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने छह पारियों में 167.70 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए। इनमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
ईशान किशन के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 124.37 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं। इनमें छह अर्धशतक शामिल हैं। चयनकर्ताओं ने ध्रुव जुरेल को जितेश शर्मा की जगह टीम में शामिल किया है। जुरेल ने अब तक भारत के लिए सिर्फ दो मुकाबले खेले हैं। ईशान किशन के फैंस को बीसीसीआई का ये फैसला कुछ रास नहीं आया।
Really feel for Ishan Kishan. The way BCCI has sidelined him despite consistently showing promise in recent matches is baffling. He is now completely out of the picture. No doubt he hasn’t been treated fairly. Hope he gets the chance he deserves soon! #IshanKishan #INDvsENG pic.twitter.com/mkAn6zMC6J
— pewcalypse (@pewcalypse) January 11, 2025
This innings of ishan kishan was so special.
— RT (@Rt_Sports_Tv) January 11, 2025
Don't know what happened that bcci doesn't like him anymore#INDvsENG pic.twitter.com/RsnKJdaDhH
BCCI always ignoring ishan kishan and ruturaj gaikwad
— Subodh Gupta (@subodh0426) January 11, 2025
Why BCCI??
ishan kishan not score runs in domestic cricket???
Ruturaj gaikwad not runs score in domestic cricket??
Ye doglapan kaha se laate ho??
Man pick Ishan kishan in the squad. It has been 1 year since I last watched cricket.
— Thomas Shelby (@unknown_51__) January 11, 2025
Justice for Ishan Kishan 😢💔 #ChampionsTrophy2025
— Sonu Kumar (@SonuKum803) January 11, 2025
Where is Ishan kishan???
— रोहित जाट (@rc3688643) January 11, 2025
Ishan kishan better then your all present wicket keeper batman in all formet #ishankishan #INDvsENG #BCCI #ishankishan #Ishan pic.twitter.com/kAXNpdn1C4