{"_id":"689c59458283621c180d754f","slug":"ind-vs-pak-harbhajan-singh-demands-india-boycott-pakistan-in-asia-cup-2025-2025-08-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Asia Cup: 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते', भारत-पाकिस्तान की टक्कर पर बोले हरभजन; उठाई मैच रद्द करने की मांग","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Asia Cup: 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते', भारत-पाकिस्तान की टक्कर पर बोले हरभजन; उठाई मैच रद्द करने की मांग
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 13 Aug 2025 02:53 PM IST
सार
एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद टीम का सामना पाकिस्तान से 14 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर होना है जबकि तीसरा मुकाबला ओमान से 19 सितंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। भारतीय प्रशंसकों की मांग है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से इनकार कर देना चाहिए।
विज्ञापन
हरभजन सिंह
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले को रद्द करने की मांग उठाई है। बता दें कि, नौ सितंबर से एशिया कप का आगाज होना है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीमें 14 सितंबर यानी रविवार को आमने-सामने होंगी। इससे पहले भारतीय प्रशंसकों ने दोनों देशों के बीच जारी तनावपूर्ण संबंधों के चलते मुकाबला रद्द करने की मांग की है।
Trending Videos
प्रशंसकों की मांग- पाकिस्तान से नहीं खेले भारत
एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद टीम का सामना पाकिस्तान से 14 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर होना है जबकि तीसरा मुकाबला ओमान से 19 सितंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। भारतीय प्रशंसकों की मांग है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से इनकार कर देना चाहिए। हालांकि, अब तक इस पूरे मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था। टीम ने पहले लीग राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया था। इसके बाद युवराज सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच का बहिष्कार कर दिया था। अब प्रशंसकों की मांग है कि सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम को भी एशिया कप के मैच से इनकार कर देना चाहिए।
एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद टीम का सामना पाकिस्तान से 14 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर होना है जबकि तीसरा मुकाबला ओमान से 19 सितंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। भारतीय प्रशंसकों की मांग है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से इनकार कर देना चाहिए। हालांकि, अब तक इस पूरे मामले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया था। टीम ने पहले लीग राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया था। इसके बाद युवराज सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच का बहिष्कार कर दिया था। अब प्रशंसकों की मांग है कि सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम को भी एशिया कप के मैच से इनकार कर देना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
भज्जी ने की मुकाबला रद्द करने की मांग
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'उन्हें यह समझने की जरूरत है कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या नहीं। यह इतना सरल है। मेरे लिए वह सैनिक जो सीमा पर खड़ा है, जिसका परिवार अक्सर उसे देख नहीं पाता, जो कभी-कभी अपने जीवन का बलिदान कर देता है और कभी घर नहीं लौटता, उनका बलिदान हम सभी के लिए बहुत बड़ा है।'
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'उन्हें यह समझने की जरूरत है कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या नहीं। यह इतना सरल है। मेरे लिए वह सैनिक जो सीमा पर खड़ा है, जिसका परिवार अक्सर उसे देख नहीं पाता, जो कभी-कभी अपने जीवन का बलिदान कर देता है और कभी घर नहीं लौटता, उनका बलिदान हम सभी के लिए बहुत बड़ा है।'
'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते'
भज्जी ने आगे कहा, 'उसकी तुलना में यह बहुत छोटी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच भी खेलना नहीं छोड़ सकते। यह बहुत छोटी बात है। ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर लड़ाई हो, दोनों देशों के बीच तनाव हो और हम क्रिकेट खेलने जाएं। जब तक ये बड़े मुद्दे सुलझ नहीं जाते, क्रिकेट बहुत छोटी बात है। हमारी सरकार का भी यही रुख है, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।'
भज्जी ने आगे कहा, 'उसकी तुलना में यह बहुत छोटी बात है कि हम एक क्रिकेट मैच भी खेलना नहीं छोड़ सकते। यह बहुत छोटी बात है। ऐसा नहीं हो सकता कि सीमा पर लड़ाई हो, दोनों देशों के बीच तनाव हो और हम क्रिकेट खेलने जाएं। जब तक ये बड़े मुद्दे सुलझ नहीं जाते, क्रिकेट बहुत छोटी बात है। हमारी सरकार का भी यही रुख है, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।'
तीन बार भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा, जहां दोनों एक बार भिड़ेंगी। इसके बाद सुपर फोर चरण में एक-दूसरे के खिलाफ एक और मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो उनके बीच तीसरी मुकाबला भी खेला जा सकता है।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा, जहां दोनों एक बार भिड़ेंगी। इसके बाद सुपर फोर चरण में एक-दूसरे के खिलाफ एक और मुकाबला खेलने का मौका मिलेगा। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो उनके बीच तीसरी मुकाबला भी खेला जा सकता है।
टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई
बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का मेजबान है। टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में इसलिए हो रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण दोनों देशों ने 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर ही मैच खेलने पर आपसी सहमति जताई है। इसी के तहत इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान था, पर भारत ने सारे मुकाबले दुबई में खेले थे और चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
बीसीसीआई इस टूर्नामेंट का मेजबान है। टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में इसलिए हो रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण दोनों देशों ने 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर ही मैच खेलने पर आपसी सहमति जताई है। इसी के तहत इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान था, पर भारत ने सारे मुकाबले दुबई में खेले थे और चैंपियनशिप अपने नाम की थी।