{"_id":"69155cf24c7d99d70b0eb089","slug":"ipl-2026-punjab-kings-likely-to-release-glenn-maxwell-and-marcus-stoinis-ahead-of-retention-deadline-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PBKS Release List: नीलामी से पहले बड़ी कटौती के मूड में पंजाब किंग्स टीम, मैक्सवेल और स्टोइनिस पर गिरेगी गाज?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PBKS Release List: नीलामी से पहले बड़ी कटौती के मूड में पंजाब किंग्स टीम, मैक्सवेल और स्टोइनिस पर गिरेगी गाज?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 13 Nov 2025 09:52 AM IST
सार
पंजाब किंग्स अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखेगी। इनमें कप्तान श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, ऑलराउंडर शशांक सिंह और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम सबसे आगे हैं।
विज्ञापन
पंजाब किंग्स
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
आईपीएल 2026 की रिटेंशन डेडलाइन अब बस कुछ ही दिन दूर है और सभी टीमें अपनी अंतिम सूची तैयार करने में जुटी हैं। ऐसे में पिछले सीजन की रनर-अप टीम पंजाब किंग्स (PBKS) पर भी निगाहें टिकी हैं। नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुआई में टीम ने 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से सिर्फ छह रन से हारकर इतिहास रचने से चूक गई थी।
Trending Videos
टीम के मुख्य खिलाड़ी रहेंगे बरकरार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब किंग्स अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखेगी। इनमें कप्तान श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, ऑलराउंडर शशांक सिंह और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम सबसे आगे हैं। श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में 604 रन बनाए और टीम के सर्वाधिक रन-स्कोरर रहे।
अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी में लगातार विकेट निकालकर टीम को कई मौकों पर बढ़त दिलाई। शशांक सिंह ने शानदार फिनिशिंग से टीम को कई जीत दिलाई और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य जैसे युवा बल्लेबाज भी रिटेन होने की पूरी संभावना में हैं। प्रियांश ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से ओपनिंग में नई ऊर्जा भरी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब किंग्स अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखेगी। इनमें कप्तान श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, ऑलराउंडर शशांक सिंह और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम सबसे आगे हैं। श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में 604 रन बनाए और टीम के सर्वाधिक रन-स्कोरर रहे।
अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी में लगातार विकेट निकालकर टीम को कई मौकों पर बढ़त दिलाई। शशांक सिंह ने शानदार फिनिशिंग से टीम को कई जीत दिलाई और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य जैसे युवा बल्लेबाज भी रिटेन होने की पूरी संभावना में हैं। प्रियांश ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से ओपनिंग में नई ऊर्जा भरी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों के चयन को लेकर है। टीम ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे दिग्गजों के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं दिख रही। ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले कुछ सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। मार्कस स्टोइनिस को टीम ने 2025 के मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
ऐसे में संभावना है कि पंजाब दोनों को रिलीज कर दे और उन्हें दोबारा नीलामी में खरीदने की कोशिश करे। इसके अलावा एरॉन हार्डी और मुशीर खान जैसे खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हार्डी पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं खेले, जबकि मुशीर सिर्फ एक मुकाबले में नजर आए थे।
पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों के चयन को लेकर है। टीम ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे दिग्गजों के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं दिख रही। ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले कुछ सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। मार्कस स्टोइनिस को टीम ने 2025 के मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
ऐसे में संभावना है कि पंजाब दोनों को रिलीज कर दे और उन्हें दोबारा नीलामी में खरीदने की कोशिश करे। इसके अलावा एरॉन हार्डी और मुशीर खान जैसे खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हार्डी पूरे सीजन में एक भी मैच नहीं खेले, जबकि मुशीर सिर्फ एक मुकाबले में नजर आए थे।
संभावित स्क्वॉड और रिलीज सूची
संभावित रिटेन होने वाले खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को यानसेन, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, प्याला अविनाश, सूर्यांश शेजे, प्रियांश आर्य, प्रवीण दुबे, अजमतुल्ला ओमरजई, लोकी फर्ग्यूसन।
संभावित रिलीज खिलाड़ी: हरनूर सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एरॉन हार्डी, मुशीर खान।
संभावित रिटेन होने वाले खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नेहल वढेरा, शशांक सिंह, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, मार्को यानसेन, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, प्याला अविनाश, सूर्यांश शेजे, प्रियांश आर्य, प्रवीण दुबे, अजमतुल्ला ओमरजई, लोकी फर्ग्यूसन।
संभावित रिलीज खिलाड़ी: हरनूर सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एरॉन हार्डी, मुशीर खान।