Rashid Khan 2nd Wife: कौन हैं राशिद की दूसरी पत्नी? सोशल मीडिया पर चर्चा के बाद फैंस ने ढूंढ़ निकाली तस्वीरें
राशिद खान का बयान, 'हम दोनों के बीच कुछ भी छिपाने जैसा नहीं।' राशिद खान ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, दो अगस्त 2025 को मैंने अपनी जिंदगी का एक नया और अहम अध्याय शुरू किया।
विस्तार
Afghan cricketer Rashid Khan married to an afghan model. pic.twitter.com/fS2AV6KgkE
— Saddam Alizai (@saddamalizai) November 11, 2025
राशिद खान की पहली शादी तीन अक्तूबर 2024 को हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि उसी दिन उनके तीन भाइयों ने भी निकाह किया था। यह शादी काबुल में भव्य समारोह के साथ संपन्न हुई थी। हालांकि, राशिद ने अपनी दोनों पत्नियों की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं की है। वे हमेशा से अपने निजी जीवन को मीडिया से दूर रखते आए हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर लीक हुईं तस्वीरों ने चर्चा को और बढ़ा दिया है।
@rashidkhan_19 has confirmed his second marriage with a UK based Afghan girl via a instagram.
— IMomand (@IbrahimReporter) November 11, 2025
Congratulations pic.twitter.com/4MC16g7gO4
Rashid Khan with his Wife 🇦🇫❤🔥#RashidKhan #Afghanistan pic.twitter.com/9CuvYBbKeB
— Prince (@Prince_decoded) November 12, 2025
Congratulations to the one and only King Khan, Rashid Khan, on your wedding! Wishing you a lifetime of love, happiness, and success ahead.@rashidkhan_19 pic.twitter.com/fP1LswQHhr
— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) October 3, 2024
निजी जीवन की इस चर्चा के बीच, राशिद खान अब आईपीएल 2026 की तैयारी में जुटे हैं। उम्मीद है कि गुजरात टाइटंस (GT) उन्हें रिटेन करेगी। राशिद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, हालांकि आईपीएल 2025 उनका निराशाजनक सीजन रहा, जिसमें उन्होंने 15 मैचों में सिर्फ नौ विकेट लिए और उनकी इकोनॉमी रेट नौ से अधिक रही। अब देखना होगा कि राशिद मैदान पर भी अपने निजी जीवन की तरह नई शुरुआत कर पाते हैं या नहीं।