सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA: Suryakumar Yadav breaks Shikhar Dhawan big record as he scores eight runs, Babar-Rizwan's record

IND vs SA: लगातार दो छक्के लगाकर सूर्यकुमार ने तोड़ा धवन का रिकॉर्ड, अब बाबर-रिजवान को पीछे छोड़ने पर नजर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 28 Sep 2022 09:46 PM IST
विज्ञापन
सार

सूर्यकुमार ने साल 2022 में अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 21 मैचों में 732 रन बनाए हैं। धवन से आगे निकलने के लिए सूर्यकुमार को सिर्फ आठ रनों की जरूरत थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में सूर्यकुमार ने लगातार दो छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

IND vs SA: Suryakumar Yadav breaks Shikhar Dhawan big record as he scores eight runs, Babar-Rizwan's record
सूर्यकुमार यादव - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

भारत के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बड़े टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बुधवार से भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यकुमार ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सूर्यकुमार एक कैलेंडर ईयर में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में धवन से आगे निकल गए हैं। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


IND vs SA: टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, सिर्फ छह ओवर की गेंदबाजी के बाद चोटिल हुए बुमराह
विज्ञापन
विज्ञापन

सूर्यकुमार ने साल 2022 में अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 21 मैचों में 732 रन बनाए हैं। धवन से आगे निकलने के लिए सूर्यकुमार को सिर्फ आठ रनों की जरूरत थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में सूर्यकुमार ने लगातार दो छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। धवन ने 2018 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक कैलेंडर ईयर में 18 मैचों में 689 रन बनाए थे। सूर्यकुमार से पहले धवन इस मामले में भारत के नंबर एक बल्लेबाज थे। हालांकि, सूर्यकुमार आठ रन बनाते ही उन्हें पीछे छोड़ दिया।
 
टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी (देश) साल मैच रन
मोहम्मद रिजवान (PAK) 2021 29 1326
बाबर आजम (PAK) 2021 29 939
पॉल स्टर्लिंग (IRE) 2019 20 748
सूर्यकुमार यादव (IND) 2022 21 732
केविन ओ'ब्रायन (IRE) 2019 23 729
मैक्स ओ'डॉड (NED) 2019 24 702
शिखर धवन (IND) 2018 18 689
मार्टिन गुप्टिल (NZ) 2021 18 678
विराट कोहली (INDIA) 2016 15 641
बेन कूपर (NED) 2019 21 637

IND vs SA: अर्शदीप-चाहर के कहर के बाद सूर्यकुमार-राहुल के अर्धशतक से जीता भारत, द.अफ्रीका को आठ विकेट से हराया

बाबर और रिजवान के रिकॉर्ड पर नजर

IND vs SA: Suryakumar Yadav breaks Shikhar Dhawan big record as he scores eight runs, Babar-Rizwan's record
सूर्यकुमार यादव - फोटो : सोशल मीडिया
अब सूर्यकुमार की नजर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के रिकॉर्ड पर भी है। एक कैलेंडर ईयर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रिजवान के नाम है। रिजवान ने साल 2021 में 29 मैचों में 1326 रन बनाए थे। वहीं, बाबर ने 2021 में 29 मैचों में 939 रन बनाए थे।

तीसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं। स्टर्लिंग ने साल 2019 में 20 मैचों में 748 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर आयरलैंड के ही केविन ओ'ब्रायन (729) और छठे नंबर पर नीदरलैंड के मैक्स ओ'डॉड (702) हैं। सूर्यकुमार को अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में वह शुरुआत के तीन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं।

VIDEO: दक्षिण अफ्रीका ने 18 मिनट के अंदर गंवाए पांच विकेट, 11 सेकंड में देखें कैसे धराशाई हुई अफ्रीकी टीम

आईसीसी रैंकिंग में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर

IND vs SA: Suryakumar Yadav breaks Shikhar Dhawan big record as he scores eight runs, Babar-Rizwan's record
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली - फोटो : सोशल मीडिया
सूर्यकुमार ने बुधवार को आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर पीछे छोड़ दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए। अब सूर्या सिर्फ रिजवान से पीछे हैं। सूर्यकुमार के 801 और रिजवान के 861 रेटिंग अंक हैं। रविवार को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में 69 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इसकी बदौलत भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

सूर्यकुमार के नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के
सूर्यकुमार ने साथ ही एक कैलेंडर ईयर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने अब तक कुल 45 छक्के लगाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान के नाम था। रिजवान ने 2021 में 42 छक्के लगाए थे। वहीं, मार्टिन गुप्टिल ने भी 2021 में 41 छक्के लगाए थे और वह तीसरे नंबर पर हैं।
 
टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के
खिलाड़ी (देश) साल मैच छक्के
सूर्यकुमार यादव (IND) 2022 21 45
मोहम्मद रिजवान (PAK) 2021 29 42
मार्टिन गुप्टिल (NZ) 2021 18 41
टीपी उरा (PNG) 2022 12 39
मोहम्मद वसीम (UAE) 2019 13 38

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मुकाबले में बने सभी रिकॉर्ड को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

पेट दर्द और बुखार के बावजूद खेले सूर्यकुमार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले तक सूर्यकुमार काफी बीमार थे। इसका खुलासा खुद उन्होंने किया है। सूर्या ने कहा कि वह रविवार को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले पेट दर्द और बुखार से जूझ रहे थे। इतना ही नहीं, निर्णायक मैच होने की वजह से उन्होंने मेडिकल स्टाफ से कुछ भी करके और उन्हें मुकाबले के लिए तैयार करने का आग्रह किया था। प्लेयर ऑफ द सीरीज अक्षर पटेल के साथ बातचीत में सूर्यकुमार ने बताया कि कैसे वह तबीयत खराब होने के बावजूद खेलने में सफल रहे। इसका वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है।

सूर्यकुमार ने बताया- मौसम बदलने और काफी यात्रा करने की वजह से मेरे पेट में दर्द था और फिर मुझे बुखार भी हो गया। मुझे पता था कि यह निर्णायक मुकाबला। मैंने डॉक्टर और फिजियो से कहा कि अगर यह वर्ल्ड कप फाइनल होता तो मैं कैसे रिएक्ट करता? मैं इस तरह बीमार नहीं रह सकता। कुछ भी करो, मुझे कोई दवा या इंजेक्शन दो, लेकिन मुझे मैच खेलने के लिए तैयार करो। मैदान पर पहुंचने और जर्सी पहनने के बाद एक अलग ही इमोशन होता है। इस तरह मैं मैदान में पहुंचा और बल्लेबाजी की।

सूर्यकुमार यादव के नाम इस साल सबसे ज्यादा रन

IND vs SA: Suryakumar Yadav breaks Shikhar Dhawan big record as he scores eight runs, Babar-Rizwan's record
सूर्यकुमार यादव - फोटो : सोशल मीडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली। सूर्या ने 36 गेंदों में 191.67 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए और टीम इंडिया को 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। इस पारी के साथ सूर्यकुमार साल 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस साल सूर्यकुमार ने 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचो में 180 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 732 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल है। 117 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

ICC T20 Ranking: बाबर को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर पहुंचे सूर्यकुमार, भुवनेश्वर टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर

इस मामले में टॉप-5 में सूर्यकुमार ही एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर नेपाल के डीएस एयरी हैं। एयरी ने 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 136.68 की औसत से 626 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक के एस दवीजी हैं। दवीजी ने 15 मैचों में 612 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने इस साल 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 556 रन और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने 18 मैचों में 553 रन बनाए हैं। भारत की ओर से दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित ने इस साल 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 147.04 के स्ट्राइक रेट से 497 रन बनाए हैं। 72 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed