सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND W vs AUS W ODI World Cup Match Analysis Innings Key Highlights and Turning Points News in Hindi

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, हीली की कप्तानी पारी से महिला वनडे में हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापत्तनम Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 12 Oct 2025 10:46 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हराकर एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए महिला विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की 155 रनों की विशाल साझेदारी के दम पर 48.5 ओवर में 330 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में सात विकेट पर 331 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

IND W vs AUS W ODI World Cup Match Analysis Innings Key Highlights and Turning Points News in Hindi
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया - फोटो : ICC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने रविवार को भारत के खिलाफ 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इतिहास रच दिया। टीम ने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य को तीन विकेट शेष रहते हासिल कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। विशाखापत्तनम में खेले गए इस रोमांचक महिला विश्व कप मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 330 रन बनाए। भारत की ओर से प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 155 रनों की साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान एलिसा हीली की बेहतरीन पारी की बदौलत 49 ओवर में सात विकेट पर 331 रन बनाकर मैच जीत लिया। हीली ने 107 गेंदों में 142 रनों की दमदार और मैच जिताने वाली पारी खेली। भारत की ओर से श्री चरणी ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया महिला वनडे का सबसे बड़ा लक्ष्य
छह गेंदों के शेष रहते ऑस्ट्रेलिया ने 331 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। यह महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले का रिकॉर्ड 302 रन का था, जिसे श्रीलंका महिला टीम ने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

महिला वनडे के सफल रन चेज

लक्ष्य (रन) टीम विपक्षी टीम जगह साल/ टूर्नामेंट
331 ऑस्ट्रेलिया महिला टीम भारत महिला टीम विशाखापत्तनम 2025 विश्व कप
302 श्रीलंका महिला टीम दक्षिण अफ्रीका महिला टीम पोचेफस्ट्रूम 2024
289 ऑस्ट्रेलिया महिला टीम न्यूजीलैंड महिला टीम नॉर्थ सिडनी 2012
283 ऑस्ट्रेलिया महिला टीम भारत महिला टीम वानखेड़े (मुंबई) 2023
282 ऑस्ट्रेलिया महिला टीम भारत महिला टीम न्यू चंडीगढ़ 2025

शीर्ष पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
चार मैचों में तीन जीत के साथ सात अंक लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम महिला विश्व कप की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, इंग्लैंड एक बार फिर दूसरे स्थान पर खिसक गई। भारत लगातार दो मैचों में हार के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। उसके खाते में चार अंक हैं और नेट रन रेट 0.682 है। चौथे पायदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है जिसके भी चार अंक हैं। हालांकि, उसका नेट रन रेट -0.888 है।

 

एलिसा हीली की कप्तानी पारी
कप्तान एलिसा हीली (142) ने शानदार शतक जड़कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। हीली ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोला। उन्होंने क्रांति गौड़ के एक ओवर में एक छक्का और तीन चौके लगाकर मैच का रुख बदल दिया। हीली ने सिर्फ 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो मौजूदा विश्व कप का सबसे तेज पचासा है। इसके बाद उन्होंने महज 84 गेंदों में अपने करियर का छठा शतक पूरा किया। वह 107 गेंदों में 21 चौके और तीन छक्के की मदद से 142 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

श्री चरणी (10-1-41-3) ने भारत के लिए शानदार स्पेल किया। उन्होंने फीबी लिचफील्ड और एनाबेल सदरलैंड जैसे अहम विकेट लिए। एक समय ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट पर 265 रन थे, लेकिन हीली के आउट होने (142) के बाद कुछ झटके लगे और स्कोर 303/7 हो गया। हीली और एश्ले गार्डनर (45) ने चौथे विकेट के लिए 95 रन जोड़े, जिससे मैच वापस ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में आया। एलिस पेरी (47 नाबाद), जो पहले चोट के कारण रिटायर हर्ट हो गई थीं, आखिर में लौटीं और विजयी पारी पूरी की।

मंधाना और प्रतिका ने दिलाई मजबूत शुरुआत
स्मृति मंधाना (80) और प्रतिभा रावल (75) ने पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की, जिससे टीम को मजबूत नींव मिली। मंधाना ने 46 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और इसी पारी के दौरान वह महिला वनडे में 5000 रन पूरे करने वाली सबसे तेज और सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं। रावल ने भी 69 गेंदों में पचास रन पूरे किए। मंधाना ने स्पिनर सोफी मोलिनेक्स के पहले ही ओवर में 18 रन ठोककर रफ्तार पकड़ी। दोनों ने मिलकर अपनी छठी 100 रन की साझेदारी दर्ज की। हालांकि, मंधाना के आउट होने के बाद भारत की गति थोड़ी धीमी पड़ी। इसके बाद रावल, कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल जल्दी आउट हो गईं और स्कोर 38वें ओवर में 240/4 हो गया। अंत में ऋचा घोष (28) और जेमिमा रोड्रिग्स (33) ने पांचवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर भारत को 300 के पार पहुंचाया। पेसर एनाबेल सदरलैंड ने पांच विकेट झटके। इसके अलावा सोफी मोलिनेक्स को तीन और मेगन स्कट व एश्ले गार्डनर ने एक-एक सफलताएं हासिल कीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed