{"_id":"697ccd2043e6ff26aa05aa08","slug":"india-batting-coach-sitanshu-kotak-supports-sanju-samson-despite-recent-poor-form-in-new-zealand-t20i-series-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: संजू सैमसन की खराब फॉर्म से चिंतित नहीं बल्लेबाजी कोच कोटक, लय में वापसी का भरोसा जताया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: संजू सैमसन की खराब फॉर्म से चिंतित नहीं बल्लेबाजी कोच कोटक, लय में वापसी का भरोसा जताया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 30 Jan 2026 08:54 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने खराब फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन का समर्थन किया है। कोटक को उम्मीद है कि यह भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जल्द बड़ी पारी खेलेगा।
सितांशु कोटक
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक इस बात से चिंतित नहीं हैं। कोटक ने सैमसन के लय में लौटने का भरोसा जताया है और इस बात को दोहराया है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम प्रबंधन का पूरा समर्थन प्राप्त है। सैमसन शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में अपने होम ग्राउंड पर खेलने उतरेंगे।
Trending Videos
न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं सैमसन
टी20 विश्व कप की शुरुआत होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं हैं, ऐसे में सैमसन के पास फॉर्म में लौटने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। हालांकि, कोटक ने कहा कि उन्हें सैमसन की क्षमता पर कोई शक नहीं हैं। सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और चार मैच में 10 के औसत से सिर्फ 40 रन बनाए हैं।
टी20 विश्व कप की शुरुआत होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं हैं, ऐसे में सैमसन के पास फॉर्म में लौटने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। हालांकि, कोटक ने कहा कि उन्हें सैमसन की क्षमता पर कोई शक नहीं हैं। सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और चार मैच में 10 के औसत से सिर्फ 40 रन बनाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटक ने कहा, संजू एक सीनियर खिलाड़ी है। उसने शायद उतने रन नहीं बनाए जितने हर कोई चाहता है, लेकिन यह क्रिकेट करियर का हिस्सा ही है। कभी-कभी आप लगातार पांच पारियों में बहुत रन बनाते हैं और कभी-कभी मुश्किल दौर भी आता है। यह सब इस पर निर्भर करता है कि कोई व्यक्ति अपने दिमाग को कैसे मजबूत रखे और निश्चित रूप से हमारा काम उसे सकारात्मक मानसिकता में रखना है। वह अभ्यास कर रहा है और कड़ी मेहनत कर रहा है इसलिए हम सभी जानते हैं कि संजू क्या कर सकता है। मुझे नहीं लगता कि संजू के बारे में और कुछ कहने की जरूरत है क्योंकि वह सच में बहुत अच्छा खेलता रहा है।
नेट्स पर जमकर बहाया पसीना
सैमसन को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में करीब 30 मिनट तक नेट्स में पसीना बहाते देखा गया। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अन्य गेंदबाजों के साथ बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के खिलाफ कुछ हिट्स लगाए। वह मुख्य कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल से बात करते दिखे। अगर सैमसन शनिवार को मैच में खेलते हैं तो यह उनके घरेलू मैदान पर उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।
कोटक ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज और उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज भारत की टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए शानदार मौका रही। उन्होंने कहा, यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण सीरीज रही है। निश्चित तौर यह काफी उपयोगी भी है क्योंकि विश्व कप से पहले आप एक लय में आने लगते हैं, आप संयोजन खोजने लगते हैं और आप खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करते हैं।
सैमसन को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में करीब 30 मिनट तक नेट्स में पसीना बहाते देखा गया। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अन्य गेंदबाजों के साथ बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के खिलाफ कुछ हिट्स लगाए। वह मुख्य कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल से बात करते दिखे। अगर सैमसन शनिवार को मैच में खेलते हैं तो यह उनके घरेलू मैदान पर उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।
कोटक ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज और उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज भारत की टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए शानदार मौका रही। उन्होंने कहा, यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण सीरीज रही है। निश्चित तौर यह काफी उपयोगी भी है क्योंकि विश्व कप से पहले आप एक लय में आने लगते हैं, आप संयोजन खोजने लगते हैं और आप खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करते हैं।
