सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India head coach Gautam Gambhir spent the New Year's in London with his family posted photos on social media

Gautam Gambhir: व्यस्त कार्यक्रम से पहले कोच गंभीर ने लंदन में मनाया नए साल का जश्न, परिवार के साथ बिताया समय

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 01 Jan 2026 09:29 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय टीम के लिए 2026 का साल काफी व्यस्त और महत्वपूर्ण है। इससे पहले टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।

India head coach Gautam Gambhir spent the New Year's in London with his family posted photos on social media
बेटियों के साथ गौतम गंभीर - फोटो : Gautam Gambhir Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने लंदन में अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाया। भारतीय टीम से ब्रेक पर चल रहे गंभीर ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें साझा की हैं। इस पूर्व बल्लेबाज के 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है।
Trending Videos

इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है सीमित ओवरों की सीरीज
भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। इसके बाद टी20 विश्व कप 2026 से ठीक पहले टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफल सीरीज के बाद भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि वह वनडे में घरेलू मैदान पर अपना दबदबा बरकरार रखेगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलेंगे। उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में भी दो मैच खेले हैं जो घरेलू क्रिकेट में उनकी दमदार वापसी का संकेत है। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले मिलने वाला यह छोटा ब्रेक गंभीर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 2025 में टीम के प्रति उनके दृष्टिकोण की कड़ी आलोचना हुई है। टेस्ट, वनडे और टी20 प्रारूपों में उनकी रणनीति और विचारों पर सवाल उठाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

2026 में भारतीय टीम का व्यस्त है कार्यक्रम
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए साल 2026 बेहद व्यस्त, चुनौतीपूर्ण और ऐतिहासिक होने जा रहा है। एक ओर भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने उतरेगी, तो दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट में हालिया झटकों के बाद साख वापस पाने की बड़ी जिम्मेदारी भी होगी। साल की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगी, जिसमें वनडे और टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। सीनियर पुरुष टीम भारत और श्रीलंका की मेजबानी में सात फरवरी से आठ मार्च तक होने वाले टी20 विश्व कप में खिताब के बचाव के लिए उतरेगी। साल 2026 का सबसे बड़ा इवेंट टी20 वर्ल्ड कप होगा, जिसमें टीम इंडिया घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने उतरेगी।

26 मार्च से 31 मई तक इंडियन प्रीमियर लीग खेली जाएगी, जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी दुनिया भर के सितारों के साथ मैदान साझा करेंगे। हालांकि, अभी तक इसका शेड्यूल नहीं आया है। कुछ दिन बाद यह जारी किया जा सकता है। टीम इंडिया के लिए 2026 हर लिहाज से निर्णायक साल होगा। टी20 वर्ल्ड कप का दबाव, टेस्ट क्रिकेट में वापसी की चुनौती और लगातार विदेशी दौरों के बीच संतुलन बनाए रखना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी परीक्षा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed