{"_id":"69573ad8be0b1094b2034f61","slug":"damien-martyn-shows-positive-signs-in-hospital-amid-meningitis-battle-2026-01-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Damien Martyn Health Update: अस्पताल में भर्ती डेमियन मार्टिन की कैसी है हालत, क्या बोले एडम गिलक्रिस्ट? जानें","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Damien Martyn Health Update: अस्पताल में भर्ती डेमियन मार्टिन की कैसी है हालत, क्या बोले एडम गिलक्रिस्ट? जानें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 02 Jan 2026 08:57 AM IST
विज्ञापन
सार
मेनिन्जाइटिस से जूझ रहे डेमियन मार्टिन की हालत में पिछले 24 घंटों में सुधार के संकेत मिले हैं। एडम गिलक्रिस्ट के अनुसार उनकी रिकवरी की दिशा सकारात्मक है। क्रिकेट जगत से लगातार दुआएं और समर्थन मिल रहा है, जिससे उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद बढ़ी है।
डेमियन मार्टिन
- फोटो : cricket.com.au
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेमियन मार्टिन इस समय मेनिन्जाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। वह गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं और फिलहाल उन्हें मेडिकल रूप से इंड्यूस्ड कोमा में रखा गया है। उनकी सेहत को लेकर क्रिकेट जगत में चिंता का माहौल है, लेकिन इस बीच पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने राहत भरी जानकारी दी है।
Trending Videos
गिलक्रिस्ट ने दी पॉजिटिव अपडेट
एडम गिलक्रिस्ट ने एक जनवरी को फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए बताया कि मार्टिन की हालत में कुछ सकारात्मक संकेत देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा, 'पिछले 24 घंटे में कई तरह की टेस्ट रिपोर्ट्स सामने आईं और उनसे सकारात्मक संकेत मिले हैं।' हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मार्टिन अभी अस्पताल में ही हैं और आगे की जानकारी समय के साथ सामने आएगी।
एडम गिलक्रिस्ट ने एक जनवरी को फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए बताया कि मार्टिन की हालत में कुछ सकारात्मक संकेत देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा, 'पिछले 24 घंटे में कई तरह की टेस्ट रिपोर्ट्स सामने आईं और उनसे सकारात्मक संकेत मिले हैं।' हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मार्टिन अभी अस्पताल में ही हैं और आगे की जानकारी समय के साथ सामने आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉक्सिंग डे पर बिगड़ी थी हालत
डेमियन मार्टिन को 26 दिसंबर, बॉक्सिंग डे के दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें गहन चिकित्सा में रखते हुए मेडिकल कोमा में डालने का फैसला किया। तब से उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
डेमियन मार्टिन को 26 दिसंबर, बॉक्सिंग डे के दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें गहन चिकित्सा में रखते हुए मेडिकल कोमा में डालने का फैसला किया। तब से उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
दुनियाभर से मिल रही दुआएं
मार्टिन की बीमारी की खबर सामने आते ही क्रिकेट जगत से समर्थन और दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और रविचंद्रन अश्विन ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूरा क्रिकेट जगत इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा है।
मार्टिन की बीमारी की खबर सामने आते ही क्रिकेट जगत से समर्थन और दुआओं का सिलसिला शुरू हो गया। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और रविचंद्रन अश्विन ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूरा क्रिकेट जगत इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ा है।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने भी जताया समर्थन
डेमियन मार्टिन के पूर्व साथी डैरेन लेहमैन और अनुभवी ब्रॉडकास्टर जिम विल्सन ने भी उनके लिए प्रार्थनाएं भेजीं। वहीं पूर्व टेस्ट गेंदबाज रॉडनी हॉग ने इस खबर को चौंकाने वाला बताते हुए उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई।
डेमियन मार्टिन के पूर्व साथी डैरेन लेहमैन और अनुभवी ब्रॉडकास्टर जिम विल्सन ने भी उनके लिए प्रार्थनाएं भेजीं। वहीं पूर्व टेस्ट गेंदबाज रॉडनी हॉग ने इस खबर को चौंकाने वाला बताते हुए उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई।
एक शानदार करियर की कहानी
डेमियन मार्टिन को ऑस्ट्रेलिया के सबसे खूबसूरत स्ट्रोक खेलने वाले बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने 1992 से 2006 के बीच 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 4,406 रन बनाए। 46.37 के शानदार औसत और 13 शतकों के साथ वह स्टीव वॉ की मजबूत टीम का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने 2006 एशेज सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।
डेमियन मार्टिन को ऑस्ट्रेलिया के सबसे खूबसूरत स्ट्रोक खेलने वाले बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने 1992 से 2006 के बीच 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 4,406 रन बनाए। 46.37 के शानदार औसत और 13 शतकों के साथ वह स्टीव वॉ की मजबूत टीम का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने 2006 एशेज सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।