सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India roped in ambidextrous Bengal spinner Kaushik Maity for specialised match-simulation training

IND vs SA: अभ्यास सत्र में भारतीय बल्लेबाजों ने इस नेट गेंदबाज का किया सामना, दोनों हाथों से फेंक सकता है गेंद

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 18 Nov 2025 08:23 PM IST
सार

भारतीय बल्लेबाजों को ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर और बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था। बंगाल के स्पिनर कौशिक मैती ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजों को दोनों भूमिकाओं को सहजता से निभाया।

विज्ञापन
India roped in ambidextrous Bengal spinner Kaushik Maity for specialised match-simulation training
कौशिक मैती - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में के दौरान स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था। भारत ने यह मुकाबला 30 रनों से गंवाया था जिसके बाद ईडन गार्डेंस की पिच की काफी आलोचना हुई थी। भारतीय टीम अब गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले इन गलतियों में सुधार करना चाहती है और उसने बिना समय गंवाए इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
Trending Videos

भारत ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में लिया हिस्सा
भारत ने गुवाहाटी रवाना होने से पहले मंगलवार को ईडन गार्डेंस पर वैकल्पिक अभ्यास किया। इस दौरान नेट्स पर टीम के बल्लेबाजों ने एक ऐसे गेंदबाज का सामना किया जो दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकता है।  भारतीय बल्लेबाजों को ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर और बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था। बंगाल के स्पिनर कौशिक मैती ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजों को दोनों भूमिकाओं को सहजता से निभाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल चुके हैं मैती
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर चुके 26 वर्षीय मैती ने सहजता से अपनी शैली बदली और बाएं हाथ के बल्लेबाजों को ऑफ स्पिनर और दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी की। शीर्ष प्रथम डिवीजन क्लब कालीघाट के लिए खेलने वाले मैती ने कहा, यह भारतीय टीम के नेट पर गेंदबाजी का मेरा पहला अनुभव था। हालांकि मैंने ईडन गार्डंस में मुकाबलों के दौरान विभिन्न फ्रेंचाइजी के आईपीएल नेट सत्र में गेंदबाजी की है। आज मैंने साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और देवदत्त पडिक्कल को ऑफ स्पिन गेंदबाजी की। ध्रुव जुरेल को मैंने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी की।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्य कोच गौतम गंभीर या गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की ओर से कोई विशेष निर्देश नहीं दिए गए थे। बंगाल के लिए आठ लिस्ट ए और तीन टी20 मैच खेलने वाले मैती ने कहा, मैंने उस पर ध्यान केंद्रित किया जो मैं गेंदबाजी करना चाहता था। भारतीय खिलाड़ियों या कोच ने मुझे किसी विशिष्ट क्षेत्र में गेंदबाजी करने के लिए नहीं कहा। विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करना मेरे लिए सीखने का अनुभव था।

किसी भी अच्छे युवा स्पिनर के लिए आईपीएल अनुबंध हासिल करने की संभावना अच्छी होती है और मैती जानते हैं कि अपने टी20 कौशल को निखारना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मंगलवार जैसे सत्र अनुभव के लिहाज से बहुमूल्य होते हैं। उन्होंने कहा, जडेजा को गेंदबाजी करने और कुछ संदेह दूर करने का मौका मिलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed