सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India vs South Africa, T20I Stats: IND vs SA T20 Series Head to Head, Most Runs, most sixes All you need to know| Rohit Sharma Suresh Raina JP Duminy

IND vs SA T20 Stats: जानें भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के सारे रिकॉर्ड्स, रोहित रन बनाने में अव्वल, सबसे ज्यादा छक्के डुमिनी के नाम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 03 Jun 2022 06:50 PM IST
विज्ञापन
सार

दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के लिए अपने बेस्ट स्क्वॉड का चयन किया है। वहीं, भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बावजूद कई मैच विनर्स शामिल हैं। इनमें आईपीएल के कई स्टार्स हैं।

India vs South Africa, T20I Stats: IND vs SA T20 Series Head to Head, Most Runs, most sixes All you need to know| Rohit Sharma Suresh Raina JP Duminy
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद अब जल्द ही टीम इंडिया अपने अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट में जुट जाएगी। सबसे पहले भारतीय टीम इसी महीने दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। यह एक टी-20 सीरीज होगी और इसकी शुरुआत नौ जून से होगी।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत पहुंच चुकी है, जबकि भारतीय टीम के खिलाड़ी पांच जून को केएल राहुल के नेतृत्व में दिल्ली में जमा होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच नौ जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में केएल राहुल पर टीम इंडिया को सीरीज जिताने की जिम्मेदारी होगी। जब भी ये दोनों टीमें टकराती हैं, तो रनों का अंबार लगता है। इस सीरीज में भी कई रिकॉर्ड बन और टूट सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

India vs South Africa, T20I Stats: IND vs SA T20 Series Head to Head, Most Runs, most sixes All you need to know| Rohit Sharma Suresh Raina JP Duminy
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका रिकॉर्ड - फोटो : अमर उजाला
दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के लिए अपने बेस्ट स्क्वॉड का चयन किया है। वहीं, भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के बावजूद कई मैच विनर्स शामिल हैं। इनमें आईपीएल के कई स्टार्स हैं और इन पर ही टीम को जीत दिलाने का दारोमदार होगा। आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी खेलते नजर आएंगे। ऐसे में वह राहुल को महत्वपूर्ण टिप्स देते रहेंगे। इसके अलावा ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।

हम आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2007 हुए टी-20 मैचों के आंकड़ों के बारे में बता रहे हैं। इसमें दोनों देशों के बीच हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों समेत कई और आंकड़ों के बारे में बता रहे हैं। 

1. हेड टु हेड

India vs South Africa, T20I Stats: IND vs SA T20 Series Head to Head, Most Runs, most sixes All you need to know| Rohit Sharma Suresh Raina JP Duminy
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड - फोटो : अमर उजाला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 15 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने नौ मैच और दक्षिण अफ्रीकी टीम ने छह मैच जीते हैं। भारत में दोनों टीमों के बीच चार मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारत ने सिर्फ एक मैच और दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैच जीते हैं। 

2. हाईएस्ट टी-20 टोटल, लोएस्ट टी-20 टोटल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड प्रोटियाज (SA) के नाम है। दक्षिण अफ्रीका ने 2012 में जोहानिसबर्ग में भारत के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 219 रन बनाए थे। वहीं, भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन है।

भारत में दक्षिण अफ्रीका का सबसे बड़ा स्कोर तीन विकेट पर 200 रन का है, जो उन्होंने 2015 में धर्मशाला में बनाया था। वहीं, अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर पांच विकेट पर 199 रन है। टीम इंडिया ने यह स्कोर 2015 में धर्मशाला में ही बनाया था।
 
पैमाने (एक-दूसरे के खिलाफ) भारत दक्षिण अफ्रीका
सबसे बड़ा टोटल 203/5 219/4
भारत में सबसे बड़ा टोटल 199/5 200/3
सबसे कम टोटल 92/10 116/9
रन के मामले में सबसे बड़ी जीत 37 12
विकेट के मामले में सबसे बड़ी जीत 7 9

3. भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

India vs South Africa, T20I Stats: IND vs SA T20 Series Head to Head, Most Runs, most sixes All you need to know| Rohit Sharma Suresh Raina JP Duminy
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज - फोटो : अमर उजाला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों में भारत का दबदबा रहा है। हालांकि, इस सीरीज में इन टॉप पांच बल्लेबाजों में से कोई भी नहीं खेल रहा है। दोनों के बीच मैच में रोहित शर्मा रन बनाने में अव्वल हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 मैचों में 362 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मैचों में 339 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर जेपी डुमिनी हैं। उन्होंने दोनों के बीच मैचों में भारत के खिलाफ 295 रन बनाए हैं।

4. हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर

India vs South Africa, T20I Stats: IND vs SA T20 Series Head to Head, Most Runs, most sixes All you need to know| Rohit Sharma Suresh Raina JP Duminy
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज - फोटो : अमर उजाला
दोनों के बीच मुकाबले में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 2015 में धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 106 रन जड़े थे। वहीं, सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2010 में ग्रोस आइलेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रन बनाए थे। यह टी-20 वर्ल्ड कप का मैच था। भारत के मनीष पांडे इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 79 रन बनाए थे। क्विंटन डिकॉक 79 रन के साथ चौथे और कॉलिन इंग्राम 78 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

5. सबसे ज्यादा छक्के

India vs South Africa, T20I Stats: IND vs SA T20 Series Head to Head, Most Runs, most sixes All you need to know| Rohit Sharma Suresh Raina JP Duminy
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज - फोटो : अमर उजाला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैचों में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी के नाम है। उन्होंने भारत के खिलाफ टी-20 में कुल 16 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 छक्के लगाए हैं। तीसरे नंबर पर 13 छक्के के साथ सुरेश रैना, चौथे नंबर पर नौ छक्के के साथ विराट कोहली और पांचवें नंबर पर आठ छक्के के साथ हेनरिक क्लासेन हैं। क्लासेन को छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज इस सीरीज में नहीं खेल रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed