सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian cricketers Yashasvi Jaiswal, Dhruv Jurel, and Prasidh Krishna took Cab ride in Adelaide Video viral

IND vs AUS: एडिलेड में तीन भारतीय क्रिकेटरों ने कैब से की सवारी? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, हैरत में चालक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 24 Oct 2025 10:59 AM IST
विज्ञापन
सार

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा एडिलेड में एप आधारित कैब में बैठे हैं। दरअसल, जैसे ही कैब ड्राइवर लोकेशन पर पहुंचा उसने देखा कि कैब में प्रसिद्ध, यशस्वी और जुरेल बैठ रहे हैं।

Indian cricketers Yashasvi Jaiswal, Dhruv Jurel, and Prasidh Krishna took Cab ride in Adelaide Video viral
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां वह सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा ले रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। भारतीय टीम वनडे सीरीज गंवा चुकी है और फिलहाल 0-2 से पीछे चल रही है। इस बीच, टीम के सदस्यों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि तीन भारतीय खिलाड़ियों ने एडिलेड में कैब से सवारी की है। 
Trending Videos

कैब में भारतीय क्रिकेटरों पर देखकर चौंका ड्राइवर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा एडिलेड में एप आधारित कैब में बैठे हैं। दरअसल, जैसे ही कैब ड्राइवर लोकेशन पर पहुंचा उसने देखा कि कैब में प्रसिद्ध, यशस्वी और जुरेल बैठ रहे हैं। यह नजारा देखकर वह हैरत में पड़ गया। हालांकि, उसने उत्साह नहीं दिखाया और उसका ध्यान ड्राइविंग पर था। वीडियो में दिख रहा है कि यशस्वी और जुरेल पीछे की सीट पर बैठे हैं, जबकि कृष्णा ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों ही खिलाड़ी एक समय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत ने गंवाई सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज गंवा दी है। भारत को पर्थ और एडिलेड में खेले गए मैच में हार मिली थी और अब टीम का अंतिम वनडे शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे मैच में दो विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के अर्धशतकों से 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली ने अर्धशतक लगाए जिससे टीम ने 46.2 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाकर मैच जीता।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 54 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने पारी को संभाला और अर्धशतक लगाने में सफल रहे। इस दौरान मैट रेनशॉ ने उनका साथ बखूबी निभाया। भारत रेनशॉ और एलेक्स कैरी के विकेट निकाले जिससे ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ा। फिर हर्षित राणा ने शॉर्ट को भी पवेलियन भेज दिया। हालांकि, कोनोली टिके रहे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की। भारत को अंत में कुछ विकेट मिले, लेकिन ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य के इतने करीब पहुंच गया था कि यहां से भारत का जीतना मुश्किल था। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए, जबकि कोनोली 61 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल ओवन ने 36, मैट रेनशॉ ने 30, ट्रेविस हेड ने 28, मिचेल मार्श ने 11, कैरी ने 9, मिचेल स्टार्क ने 4 और जेवियर बार्टलेट ने 3 रनों का योगदान दिया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट मिले, जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed