IPL 2019 का फाइनल हारते ही चेन्नई के फैंस सदमे में हैं। लोग विश्वास नहीं कर पा रहे कि जीत की गारंटी समझी जाने वाली चेन्नई 1 रन से चौथा खिताब चूक गई। रविवार रात से लेकर अब तक पूरा सोशल मीडिया चेन्नई और मुंबई के उस मैच की फोटोज और वीडियोज से भरा पड़ा है। इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
VIDEO: चेन्नई के हारते ही पैर पटक-पटक कर रोने लगा यह बच्चा, पूरी रात बहाए आंसू
वीडियो में एक बच्चा चेन्नई के हारने के बाद पैर पटक-पटक कर रो रहा है। वीडियो कहां का है, बच्चे का नाम क्या है इस तरह की कोई जानकारी अबतक सामने नहीं आ पाई है। चेन्नई के हारते ही जिस कदर यह बच्चा चीखते हुए अपनी हताशा बयां कर रहा है, वह वाकई दुखदाई है।
एक अन्य वीडियो में सुबक-सुबक कर रोने वाला चेन्नई का यह फैन तमिल में कह रहा है कि उसे गलत आउट करार दिया गया। हो सकता है यहां धोनी के रनआउट पर बात हो रही हो, जिसके बाद एक महिला बच्चे को चुप कराते हुए समझाने की कोशिश करती है।
ऐसे आउट हुए थे धोनी
मैच के 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या की बॉल पर ओवरथ्रो का फायदा उठाते हुए धोनी दूसरा रन चुराना चाहते थे, लेकिन इशान किशन ने सटीक थ्रो से धोनी को संकट में ला दिया। मुंबई ने रनआउट की जोरदार अपील की। मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर को फैसला रेफर कर दिया।
टीवी अंपायर ने अनगिनत कैमरा एंग्लस से रीप्ले देखा। मगर किसी भी कोण से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। कई रीप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने धोनी को रनआउट करार दे दिया। तीसरे अंपायर नाइजल लॉन्ग के इस फैसले के चलते धोनी 8 गेंदों में 2 रन बनाने के बाद चलते बने।
VIDEO: क्या वाकई रनआउट थे धोनी, थर्ड अंपायर के इस फैसले से फाइनल हारी चेन्नई?
रन आउट का खामियाजा हार से चुकाना पड़ा
धोनी जब आउट हुए तो चेन्नई को जीत के लिए 44 गेंदों में 69 रन की दरकार थी। इस विकेट का खामियाजा चेन्नई को खिताब चूककर भुगतना पड़ा। 150 के औसत लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत तो अच्छी थी, लेकिन लगातार गिरते विकेट और अहम मौकों पर धोनी और बाद में वॉटसन के आउट होने से मुंबई चौथी बार चैंपियन बन गई।
IPL 2019 Final: 42 रन लुटाने वाले मलिंगा ने कैसे आखिरी ओवर में चेन्नई के मुंह से छीनी जीत