दिल्ली को मात देकर शुक्रवार रात चेन्नई आठवीं बार IPL के फाइनल में पहुंच गया। चेन्नई IPL इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम है। धोनी की अगुवाई वाली यह टीम बड़े मैच में खेलने की आदी है, वह तीन बार IPL का खिताब जीत चुकी है। जबकि चार बार उप-विजेता रह चुकी है। ऐसे में आइए एक नजर उन खिलाड़ियों पर भी डालते हैं जिनके बूते चेन्नई आठवीं बार खिताबी मुकाबले में पहुंची।
IPL 2019: चेन्नई की ऐतिहासिक जीत के वो पांच हीरो, जिनके दम से चौड़ा हुआ धोनी का सीना
फाफ डू प्लेसी
शुरुआती कुछ मुकाबलों में धोनी ने इन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया था। मगर मौका मिलते ही इस अफ्रीकी शेर ने साबित कर दिया कि वे टीम के लिए कितने उपयोगी हैं। दिल्ली के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी फाफ ने बखूबी निभाई। उन्होंने पहले दो ओवर में पिच का मिजाज परखा और फिर हमला बोला। डू प्लेसी ने ईशांत शर्मा के ओवर में लगातार तीन चौके लगाए और यहां से चेन्नई की टीम ने उड़ान भरी। 39 गेंद में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट होने वाले इस दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने जीत में अहम योगदान दिया।
शेन वॉटसन
IPL 2019 में भले ही इस अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का प्रदर्शन मिला-जुला रहा हो, लेकिन बड़े मुकाबलों में उनका बल्ला अक्सर बोलता है। ऐसा ही कुछ शुक्रवार रात दिल्ली के खिलाफ देखने को मिला। दूसरे क्वालीफायर में भले ही वॉटसन ने शुरुआत धीमी की हो लेकिन एक बार जमने के जमकर बल्ला चलाया। 3 तेजतर्रार चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों से सजी 31 गेंदों में 50 रन की पारी ने धोनी का काम आसान कर दिया।
हरभजन सिंह
मौजूदा दौर में विश्व क्रिकेट के सबसे अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह इस सीजन में अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं। चेन्नई के लिए हर मैच में ट्रंप कार्ड साबित हो रहे भज्जी ने बीती रात भी कमाल कर दिया। पावरप्ले में गेंदबाजी का जिम्मा संभालने वाले इस खिलाड़ी ने अपने कप्तान धोनी को निराश नहीं किया। छठे ओवर में खतरनाक शिखर धवन को आउट किया। 16वें ओवर में खतरनाक रदरफोर्ड को निपटाया। 4 ओवर में 31 रन दिए और दो विकेट निकाले। इस सीजन उन्होंने 10 मैच खेले हैं और 16 विकेट चटकाए।
रवींद्र जडेजा
विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए रवींद्र जडेजा अपने खेल से लगातार विरोधियों का मुंह बंद कर रहे हैं। कॉलिन मुनरो और ट्रेंट बोल्ट के रूप में दो विकेट चटकाने वाले जडेजा ने तीन ओवर में 23 रन देकर दिल्ली को ऐसा झटका दिया जिससे वे अंत तक नहीं उबर पाए।