{"_id":"66497aaef73893930f0a2afc","slug":"ipl-2024-rcb-captain-faf-du-plessis-dedicate-man-of-the-match-award-to-yash-dayal-2024-05-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2024: यश दयाल को आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन का मिला पुरस्कार, कप्तान ने किया ये विशेष काम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2024: यश दयाल को आखिरी ओवर में शानदार प्रदर्शन का मिला पुरस्कार, कप्तान ने किया ये विशेष काम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 19 May 2024 09:36 AM IST
विज्ञापन
सार
आरसीबी को 19 ओवर के बाद क्वाविलफाई करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी जबकि मुकाबले में जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने यश दयाल पर भरोसा जताया और पारी के आखिरी ओवर में गेंद थमाई।

विराट कोहली और यश दयाल
- फोटो : IPL
विज्ञापन
विस्तार
तेज गेंदबाज यश दयाल ने आखिरी ओवर में जिस तरह बाजी पलटी और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को ना सिर्फ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि प्लेऑफ का टिकट भी पक्का कराया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस यश दयाल के इस प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने यश की जमकर सराहना की और खुद को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी उनके नाम कर दिया।

Trending Videos
यश ने पलटी बाजी
आरसीबी को 19 ओवर के बाद क्वाविलफाई करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी जबकि मुकाबले में जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने यश दयाल पर भरोसा जताया और पारी के आखिरी ओवर में गेंद थमाई। पहली गेंद पर धोनी ने फाइन-लेग पर जोरदार शॉट खेला और 110 मीटर का छक्का लगाया। अब टीम को पांच गेंदों में 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन अगली ही गेंद पर धोनी स्वप्निल सिंह के हाथों कैच आउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर आए। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया। अब तीन गेंदों पर टीम को 11 रनों की जरूरत थी। चौथी गेंद पर शार्दुल ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला और एक रन चुराया। अब चेन्नई को क्वालिफाई करने के लिए दो गेंदों में 10 रनों की दरकार थी। क्रीज पर जडेजा पहुंचे। दयाल ने ओवर की अंतिम दोनों गेंद डॉट डाली और जडेजा कोई भी रन नहीं बना सके। इसी के साथ आरसीबी ने सीजन का लगातार छठा मैच जीत लिया।
आरसीबी को 19 ओवर के बाद क्वाविलफाई करने के लिए 17 रनों की जरूरत थी जबकि मुकाबले में जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने यश दयाल पर भरोसा जताया और पारी के आखिरी ओवर में गेंद थमाई। पहली गेंद पर धोनी ने फाइन-लेग पर जोरदार शॉट खेला और 110 मीटर का छक्का लगाया। अब टीम को पांच गेंदों में 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन अगली ही गेंद पर धोनी स्वप्निल सिंह के हाथों कैच आउट हो गए। अब बल्लेबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर आए। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया। अब तीन गेंदों पर टीम को 11 रनों की जरूरत थी। चौथी गेंद पर शार्दुल ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेला और एक रन चुराया। अब चेन्नई को क्वालिफाई करने के लिए दो गेंदों में 10 रनों की दरकार थी। क्रीज पर जडेजा पहुंचे। दयाल ने ओवर की अंतिम दोनों गेंद डॉट डाली और जडेजा कोई भी रन नहीं बना सके। इसी के साथ आरसीबी ने सीजन का लगातार छठा मैच जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यश दयाल के कायल हुए डुप्लेसिस
डुप्लेसिस ने मैच के बाद कहा, मैं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार यश दयाल को देना चाहूंगा। उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की वो अविश्वसनीय थी, उन्हें इसका श्रेय मिलना चाहिए। तेज गेंदबाजी के साथ जाना हमेशा अच्छा विकल्प होता है और आपको अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखना चाहिए तथा इसका आनंद लेना चाहिए। इसी चीज के लिए ही आपको ट्रेनिंग दी जाती है। पहली गेंद पर यॉर्कर ने काम नहीं किया और इसके बाद वह पेस ऑफ पर गया और उसे मदद मिली।
डुप्लेसिस ने मैच के बाद कहा, मैं प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार यश दयाल को देना चाहूंगा। उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की वो अविश्वसनीय थी, उन्हें इसका श्रेय मिलना चाहिए। तेज गेंदबाजी के साथ जाना हमेशा अच्छा विकल्प होता है और आपको अपनी प्रतिभा पर भरोसा रखना चाहिए तथा इसका आनंद लेना चाहिए। इसी चीज के लिए ही आपको ट्रेनिंग दी जाती है। पहली गेंद पर यॉर्कर ने काम नहीं किया और इसके बाद वह पेस ऑफ पर गया और उसे मदद मिली।
'पिच बल्लेबाजी के लिए कठिन थी'
डुप्लेसिस ने कहा कि यह रात टीम के लिए अविश्वसनीय है और जिस पिच पर उन्होंने बल्लेबाजी की वो काफी कठिन थी। डुप्लेसिस ने कहा कि पहले वह और कोहली सोच रहे थे कि इस पिच पर 140-150 रन काफी होंगे। उन्होंने कहा, यह शानदार अनुभव रहा। मुझे लगता है कि मैंने सबसे कठिन पिच पर बल्लेबाजी की। बारिश के बाद उतरने पर मैं और कोहली 140-150 रन के बारे में सोच रहे थे। अंपायर के बीच जो बात हुई थी उसमें यह बात निकली कि पिच पर काफी बारिश हुई है और जब हम वापस मैदान पर उतरे तो मैंने मिचेल सैंटनर से कहा कि यह रांची की पांचवें दिन वाली पिच हो गई है जिसमें 200 रन बनना मुश्किल है।
डुप्लेसिस ने कहा कि यह रात टीम के लिए अविश्वसनीय है और जिस पिच पर उन्होंने बल्लेबाजी की वो काफी कठिन थी। डुप्लेसिस ने कहा कि पहले वह और कोहली सोच रहे थे कि इस पिच पर 140-150 रन काफी होंगे। उन्होंने कहा, यह शानदार अनुभव रहा। मुझे लगता है कि मैंने सबसे कठिन पिच पर बल्लेबाजी की। बारिश के बाद उतरने पर मैं और कोहली 140-150 रन के बारे में सोच रहे थे। अंपायर के बीच जो बात हुई थी उसमें यह बात निकली कि पिच पर काफी बारिश हुई है और जब हम वापस मैदान पर उतरे तो मैंने मिचेल सैंटनर से कहा कि यह रांची की पांचवें दिन वाली पिच हो गई है जिसमें 200 रन बनना मुश्किल है।