{"_id":"694182de9a55126d13038f58","slug":"ipl-2026-mini-auction-highlights-and-key-moments-all-total-players-top-buys-and-slot-know-all-details-2025-12-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2026 Auction: 10 टीमों ने मिलकर खर्च किए करीब 216 करोड़ रुपये, ग्रीन सबसे महंगे बिके; प्रशांत-कार्तिक चमके","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2026 Auction: 10 टीमों ने मिलकर खर्च किए करीब 216 करोड़ रुपये, ग्रीन सबसे महंगे बिके; प्रशांत-कार्तिक चमके
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबु धाबी
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 16 Dec 2025 09:33 PM IST
सार
आईपीएल 2026 के लिए मिनी नीलामी पूरी हो गई है। इस दौरान 77 खिलाड़ी बिके, जबकि 292 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला।
विज्ञापन
कैमरन ग्रीन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी पूरी हो गई है। कुल 77 स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई। दिलचस्प बात यह है कि सभी 77 स्थान भर लिए गए हैं और सभी टीमें आगामी सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 77 खिलाड़ियों में से कुल 29 विदेशी खिलाड़ी बिके। सभी 10 टीमों ने मिलकर 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए। कैमरन ग्रीन इस नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाडी बने। ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, मथिशा पथीराना को केकेआर ने 18 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल कराया।
Trending Videos
कार्तिक-प्रशांत ने किया प्रभावित
मिनी नीलामी में सबसे ज्यादा प्रभावित कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर ने किया। ये दोनों आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने। कार्तिक और प्रशांत को सीएसके ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इन दोनों खिलाड़ियों का आधार मूल्य 30 लाख रुपये था। भरतपुर से निकले 19 वर्षीय कार्तिक और प्रशांत ने इतिहास रच दिया।
मिनी नीलामी में सबसे ज्यादा प्रभावित कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर ने किया। ये दोनों आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने। कार्तिक और प्रशांत को सीएसके ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इन दोनों खिलाड़ियों का आधार मूल्य 30 लाख रुपये था। भरतपुर से निकले 19 वर्षीय कार्तिक और प्रशांत ने इतिहास रच दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन बड़े नामों को नहीं मिले खरीदार
आईपीएल नीलामी में जहां कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों के लिए टीमों ने जमकर रुपये खर्च किए तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। इन खिलाड़ियों ने डेवोन कॉनवे, जैक फ्रेजर मैकगर्क, गेराल्ड कोएट्जे, स्टीव स्मिथ और महीश तीक्ष्णा जैसे खिलाड़ी शामिल रहे। आईपीएल की मिनी नीलामी में कुल 292 खिलाड़ी नहीं बिके।
आईपीएल नीलामी में जहां कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों के लिए टीमों ने जमकर रुपये खर्च किए तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। इन खिलाड़ियों ने डेवोन कॉनवे, जैक फ्रेजर मैकगर्क, गेराल्ड कोएट्जे, स्टीव स्मिथ और महीश तीक्ष्णा जैसे खिलाड़ी शामिल रहे। आईपीएल की मिनी नीलामी में कुल 292 खिलाड़ी नहीं बिके।
ग्रीन के लिए केकेआर ने लगाई बड़ी बोली
कैमरन ग्रीन नीलामी में उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। ग्रीन को लेने के लिए शुरुआत में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स में दौड़ रही। बीच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी रुचि जताई। केकेआर ग्रीन पर लगातार बोली लगाता रहा, लेकिन राजस्थान भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। देखते ही देखते ग्रीन की बोली 12 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। फिर सीएसके भी ग्रीन को लेने के लिए नीलामी में उतरा और अब सीएसके तथा केकेआर के बीच उन्हें लेने के लिए होड़ शुरू हुई। हालांकि, ग्रीन को लेने के लिए केकेआर अडिग रहा और टीम ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने सात करोड़ रुपये में खरीदा।
कैमरन ग्रीन नीलामी में उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। ग्रीन को लेने के लिए शुरुआत में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स में दौड़ रही। बीच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी रुचि जताई। केकेआर ग्रीन पर लगातार बोली लगाता रहा, लेकिन राजस्थान भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। देखते ही देखते ग्रीन की बोली 12 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। फिर सीएसके भी ग्रीन को लेने के लिए नीलामी में उतरा और अब सीएसके तथा केकेआर के बीच उन्हें लेने के लिए होड़ शुरू हुई। हालांकि, ग्रीन को लेने के लिए केकेआर अडिग रहा और टीम ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, वेंकटेश अय्यर को आरसीबी ने सात करोड़ रुपये में खरीदा।