सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2026: Will RCB return to Chinnaswamy After conditional govt nod KSCA says ball is in franchises court

IPL 2026: चिन्नास्वामी लौटेगी आरसीबी? सरकार की सशर्त मंजूरी के बाद केएससीए ने कहा- गेंद अब टीम के पाले में

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 21 Jan 2026 09:34 PM IST
विज्ञापन
सार

कर्नाटक सरकार से सशर्त अनुमति मिलने के बाद केएससीए ने साफ किया कि आईपीएल 2026 के लिए चिन्नास्वामी में खेलने का फैसला अब आरसीबी को करना है। स्टेडियम में सभी सुरक्षा और बुनियादी सुधार पूरे किए जा रहे हैं, और अब फ्रेंचाइजी से सरकार के साथ संवाद आगे बढ़ाने की उम्मीद है।

IPL 2026: Will RCB return to Chinnaswamy After conditional govt nod KSCA says ball is in franchises court
आरसीबी - फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद ने स्पष्ट किया है कि आईपीएल 2026 में अपने सभी घरेलू मुकाबले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने की जिम्मेदारी अब पूरी तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से सशर्त अनुमति मिलने के बाद अब गेंद आरसीबी के पाले में है और उन्हें बंगलूरू लौटकर अपने प्रशंसकों के साथ खड़ा होना चाहिए।
Trending Videos


बुधवार को प्रसाद ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम को सशर्त हरी झंडी दे दी है और उन्हें जल्द ही बिना शर्त अनुमति मिलने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'इतना सब करने के बाद मैं ईमानदारी से उम्मीद करता हूं कि आरसीबी अपने सभी सात घरेलू मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेलेगी। बंगलूरू के प्रशंसकों ने फ्रेंचाइजी को शुरुआत से ही अपार समर्थन दिया है और अब आरसीबी की जिम्मेदारी है कि वह अपने शहर के साथ खड़ी रहे।'
विज्ञापन
विज्ञापन

आरसीबी को सरकार से संवाद आगे बढ़ाना होगा
4 जून को आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट गतिविधियां ठप थीं। इसके बाद स्टेडियम की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को लेकर व्यापक सुधार कार्य शुरू किए गए। प्रसाद ने मुंबई, पुणे या रायपुर में आरसीबी के घरेलू मैचों के संभावित स्थानांतरण की अटकलों पर कहा कि अब संघ ने अपना काम कर दिया है। उन्होंने कहा, 'अब आरसीबी को आगे आकर सरकार के साथ संवाद करना चाहिए। अभी तक प्रयास एकतरफा रहे हैं। यह बेंगलुरु से क्रिकेट को दूर ले जाने का समय नहीं है।'

चिन्नास्वामी में तेजी से चल रहा सुधार कार्य
वेंकटेश प्रसाद ने बताया कि स्टेडियम में सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है, जो फरवरी मध्य तक चरणबद्ध तरीके से पूरा हो जाएगा।

मुख्य सुधारों में क्या-क्या शामिल?
  • स्टेडियम के गेट चौड़े करना ताकि भीड़ का दबाव कम हो
  • होल्डिंग एरिया का निर्माण
  • फायर ब्रिगेड वाहनों के प्रवेश के लिए रास्ते
  • फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल में बड़ा सुधार
  • 50,000 लीटर पानी की क्षमता, जिसमें 30,000 लीटर की व्यवस्था पहले ही पूरी हो चुकी है
  • महिलाओं और बच्चों के लिए अलग कतारें
  • सीढ़ियों के बजाय रैंप की व्यवस्था, जिससे प्रवेश आसान हो

BCCI से अंतरराष्ट्रीय मैचों का भरोसा
प्रसाद ने यह भी बताया कि महिला वनडे विश्व कप और पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी से वंचित रहने के बाद, बीसीसीआई ने कर्नाटक को भविष्य में कुछ अंतरराष्ट्रीय मैच देने का आश्वासन दिया है। यह भरोसा हाल ही में हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed