सब्सक्राइब करें

क्या IPL की वजह से लगी इतनी चोट, दो माह में 13 खिलाड़ी घायल, ऑस्ट्रेलिया में उड़ा मजाक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अंशुल तलमले Updated Wed, 13 Jan 2021 01:28 PM IST
विज्ञापन
IPL timing was not ideal for anyone says Australia coach Justin Langer on injured Indian players
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान घायल भारतीय खिलाड़ी - फोटो : ट्विटर
loader
दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिकेट भारतीय टीम ही खेलती है। लगभग साल भर हमारे खिलाड़ी घरेलू-विदेशी दौरे पर होते हैं। इस बीच आईसीसी टूर्नामेंट के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में भी जमकर पसीना बहाना पड़ता है। ऐसे में इंजरी का खतरा पहला से ज्यादा बढ़ चुका है। बीते दो-तीन माह में 13 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। नतीजतन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में तीसरी पंक्तियों के खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मजबूरी आन पड़ी है।
Trending Videos
IPL timing was not ideal for anyone says Australia coach Justin Langer on injured Indian players
IPL 2020 की झलकियां - फोटो : सोशल मीडिया
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने इंडियन प्रीमियर लीग की टाइमिंग पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा श्रृंखला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के इतने क्रिकेटरों के चोटिल होने में इस लीग का भी योगदान है। कोरोना महामारी के कारण आईपीएल सितंबर से नवंबर के बीच यूएई में खेला गया। आम तौर पर यह अप्रैल मई में भारत में होता है। आईपीएल के बाद से भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और ऑस्ट्रेलिया टीम भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
IPL timing was not ideal for anyone says Australia coach Justin Langer on injured Indian players
लैंगर ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'इस सत्र में चोटों की सूची लंबी है। मुझे लगता है कि आईपीएल 2020 की टाइमिंग सही नहीं थी। खास तौर पर इतनी बड़ी श्रृंखला से पहले तो कतई नहीं।’ भारत के प्रमुख खिलाड़ी मोहम्मद शमी, केएल राहुल और उमेश यादव तो चोटों के कारण श्रृंखला से बाहर हुए ही और अब ताजा नाम रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का भी जुड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर पहले दो टेस्ट नहीं खेल सके।
IPL timing was not ideal for anyone says Australia coach Justin Langer on injured Indian players
सनराइजर्स हैदराबाद - फोटो : ट्विटर @SunrisersOArmy
लैंगर ने हालांकि आईपीएल की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे आईपीएल पसंद है, यह उसी तरह है जैसे मेरे युवा दिनों में काउंटी क्रिकेट था। काउंटी खेलकर क्रिकेट कौशल का विकास होता था और अब आईपीएल से सीमित ओवरों के खेल में निखार आ रहा है, लेकिन इस बार टाइमिंग सही नहीं थी। दोनों टीमों में कितने खिलाड़ी चोटिल हैं जो लीग का असर भी हो सकता है। मुझे यकीन है कि इसकी समीक्षा की जाएगी।’
विज्ञापन
IPL timing was not ideal for anyone says Australia coach Justin Langer on injured Indian players
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की जांबाजी - फोटो : ट्विटर
अब बेहतर खेल नहीं बल्कि सबसे फिट के बाजी मारने की बात हो गई है। याद हो कि मौजूदा सीरीज में भारत ने मोहम्मद शमी, उमेश यादव, रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, केएल राहुल। सरीखे दिग्गजों को खो दिया। मयंक अग्रवाल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, रवि अश्विन की फिटनेस पर सवालिया निशान है। इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार वरुण चक्रवर्ती और रोहित शर्मा आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे। हिटमैन शुरुआती दो टेस्ट में नहीं खेल पाए तीसरे से टीम के साथ जुड़े।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed