सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Jasprit Bumrah ripped the heart out of England batting line-up says Alastair Cook

Jasprit Bumrah: बुमराह का मुरीद हुआ भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाला आखिरी विदेशी कप्तान, कहा- उसने कमर तोड़ दी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 04 Feb 2024 02:22 PM IST
विज्ञापन
सार

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर काबिज 39 साल के कुक ने 2018 में भारत के खिलाफ सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

Jasprit Bumrah ripped the heart out of England batting line-up says Alastair Cook
जसप्रीत बुमराह - फोटो : BCCI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह ने पिच को समीकरण से बाहर कर दिया और मुश्किल कोणों से गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को परेशान किया जिससे उन्हें खेलना लगभग नामुमकिन हो गया। विशाखापत्तनम में बुमराह ने रिवर्स स्विंग का शानदार नजारा पेश करते हुए छह विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रन पर आउट हो गई और भारत को 143 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली।
Trending Videos


वर्ष 2012 से 2017 तक इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान रहे कुक ने ‘टीएनटी स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘बुमराह ने आज भारत को आगे बढ़ाया है और अकेले दम पर मैच का रुख बदल दिया। इंग्लैंड की बल्लेबाजी की शुरुआत बेन डकेट और जैक क्राउली ने शानदार तरीके से की। क्राउली ने 76 रन की शानदार पारी खेली। क्राउली का विकेट टर्निंग प्वाइंट रहा जो आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में कैच आउट हुए क्योंकि गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में उछल गई। बुमराह ने इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।’’
विज्ञापन
विज्ञापन


टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर काबिज 39 साल के कुक ने 2018 में भारत के खिलाफ सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई बार बुमराह का सामना किया है लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी उनकी इतनी अच्छी गेंदबाजी का सामना किया है। उनकी अजीब एक्शन की गेंदबाजी, उनके अलग-अलग कोण, वह बल्लेबाज के लिए एक अलग विजन बनाता है और इसके कारण कभी कभी उन्हें खेलना लगभग असंभव हो जाता है।’’

बुमराह ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए जो रूट, ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी बोल्ड किया और बाद में टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन को पवेलियन भेजा।

कुक ने कहा, ‘‘रूट सबसे पहले आउट हुए, पोप इनस्विंग यॉर्कर पर आउट हुए जिसे खेला नहीं जा सकता था, बेयरस्टो और स्टोक्स के विकेट भी बुमराह ने लिए। उन्होंने मैच को बदल दिया। उन्होंने पिच को समीकरण से बाहर कर दिया। यह केवल उन पर और उन पर निर्भर था। 253 रन पर आउट होना प्रतिस्पर्धी स्कोर से काफी कम है।’’
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed