सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   LLC Ten 10: Four matches today in LLC Ten-10, See Full Schedule, Full dose of entertainment will start today

LLC Ten 10: एलएलसी टेन-10 में आज से मैचों का लगेगा 'चौका', सुबह 11 बजे से शुरू होगा एंटरटेनमेंट का डोज, जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 17 Feb 2025 09:26 AM IST
विज्ञापन
सार

रविवार को स्वीटी ब्रज वॉरियर्स मथुरा ने कानपुर चीफ्स को एलएलसीटेन10 में 46 रन से पराजित कर दिया। वहीं, दूसरे मैच में  इन्वर्टिस सुपरकिंग्स बरेली ने सुपरचैलेंजर्स आगरा को 32 रन से हरा दिया। 

LLC Ten 10: Four matches today in LLC Ten-10, See Full Schedule, Full dose of entertainment will start today
एलएलसी टेन-10 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा आयोजित की जा रही एलएलसी टेन-10 लीग का आगाज हो चुका है। इसके मुकाबले लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जा रहे हैं और फिलहाल ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं। आज यानी सोमवार से लेकर बुधवार (17 फरवरी से 19 फरवरी तक) तक हर रोज चार-चार मैच खेले जाएंगे। यानी फैंस को एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिलने वाला है। आइए जानते हैं कि आज किन-किन टीमों के बीच मुकाबले होने हैं...
loader
Trending Videos
  • सुबह 11:00 बजे: बुंदेलखंड ब्लास्टर्स बनाम गाजियाबाद टाइगर्स
  • दोपहर 2:00 बजे: मेरठ इन्वेडर्स बनाम लखनऊ पैंथर्स
  • शाम 5:00 बजे: स्वीटी ब्रज वॉरियर्स बनाम सुपरचैलेंजर्स
  • रात 8:00 बजे: काशी नाइट्स बनाम बुंदेलखंड ब्लास्टर्स
सीधा प्रसारण: वेव्स ओटीटी और अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर

ब्रज वॉरियर्स ने कानपुर चीफ्स को 46 रन से हराया
इससे पहले रविवार को स्वीटी ब्रज वॉरियर्स मथुरा के कप्तान कृष्णा गावली के चौकों-छक्कों की बरसात कानपुर चीफ्स पर भारी पड़ी। मैन ऑफ द मैच कृष्णा की 19 गेंद में 50 रन की पारी की बदौलत मथुरा ने कानपुर चीफ्स को एलएलसीटेन10 में 46 रन से पराजित कर दिया। कृष्णा लीग में पहला अर्धशतक लगाने  वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने दो चौके, छह छक्के लगाए। यह कृष्णा की धमाकेदार शुरुआत रही, जिसकी बदौलत मथुरा ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 109 रन बनाए। कुणाल ठाकुर (3/9) की गेंदबाजी की बदौलत मथुरा ने कानपुर को 63 रन पर समेटते हुए मैच जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


17 गेंद में लगाया अर्धशतक
स्वीटी ब्रज वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कृष्णा ने दीपक गौर के दूसरे ओवर में तीन छक्के और पांचवें ओवर में दो छक्के जड़े। उन्होंने 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। आठवें ओवर में राहुल ठाकुर ने साहिल की तीन गेंदों पर दो छक्के और चौका लगाया। उन्होंने 14 गेंद में एक चौके, तीन छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। जयदीप कुमार 16 रन पर नाबाद लौटे।

कुणाल ने पहले ओवर में लिए दो विकेट
कुणाल ठाकुर ने मथुरा को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। उन्होंने पारी की पहली गेंद पर आकिफ खान और तीसरी गेंद पर आदित्य पांडे को आउट किया। अगले ओवर में दीपांशु ने सतीश को आउट कर दिया। दीपांशु (2/14), हर्ष यादव (2/13) और बशरत वानी (2/18) ने दो-दो विकेट लेकर कानपुर की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। कृष्णा मूर्ति ने 16 गेंद में दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाकर कानपुर को किसी तरह 50 के पार पहुंचाया। शिवम कुमार ने 13 रन बनाए।

इन्वर्टिस की सुपरचैलेंजर्स पर 32 रन से जीत
वहीं, मैन ऑफ द मैच सुरेश यादव (43 रन, 19 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के ) की बल्लेबाजी और अक्षय सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन से इन्वर्टिस सुपरकिंग्स बरेली ने सुपरचैलेंजर्स आगरा को 32 रन से हरा दिया। बरेली ने सात विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में 10 गेंद में 23 नाबाद रन की पारी खेलने वाले अक्षय सिंह ने 16 रन पर दो विकेट लेते हुए सुपरचैलेंजर्स को 8 विकेट खोकर 86 रन पर रोकते हुए आसान जीत हासिल की। अक्षय के अलावा धीरेंद्र यादव और विशाल ने दो-दो विकेट लिए।

सुरेश ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत
पहले बल्लेबाजी कर रही बरेली के लिए सुरेश ने कार्तिक (26) के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। कार्तिक ने 13 गेंद में एक चौके, तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। अक्षय ने दो चौके, दो छक्के लगाकर बरेली को 118 रन तक पहुंचाया। मनीष ने 8 रन पर दो विकेट लिए। आगरा के लिए मुकेश ने 16 और बिट्टू मैक्सी ने 15 रन बनाए। एक समय स्कोर 4 विकेट पर 44 रन था। अजय बिष्ट ने 17 रन बनाए। अब्दुल्ला ने 5 गेंद में 16 रन बनाए, पर तब तक देर हो चुकी थी। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed