सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   LLC Ten-10: Mathura Braj Warriors reach final after defeating Venkateshwra Lions by 7 wickets, Krishna Gavali

LLC Ten-10: कृष्णा गावली के तूफान में उड़ी वेंकटेश्वरा टीम, लायंस को सात विकेट से हरा मथुरा वॉरियर्स फाइनल में

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 21 Feb 2025 01:35 PM IST
विज्ञापन
सार

आज का दूसरा मुकाबला शाम साढ़े पांच बजे से वेंकटेश्वरा लायंस और सुपर स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा। यह एक एलिमिनेटर मैच होगा।

LLC Ten-10: Mathura Braj Warriors reach final after defeating Venkateshwra Lions by 7 wickets, Krishna Gavali
एलएलसी टेन10 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मथुरा ब्रज वॉरियर्स की टीम एलएलसी टेन-10 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। उसने लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेंकटेश्वरा लायंस को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश्वरा की टीम ने 10 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 90 रन बनाए थे। जवाब में मथुरा ने 7.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कृष्णा गावली मैच के हीरो रहे। उन्होंने 22 गेंद में नाबाद 50 रन की तूफानी पारी खेली। स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
loader
Trending Videos


आज का दूसरा मुकाबला शाम साढ़े पांच बजे से वेंकटेश्वरा लायंस और सुपर स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा। यह एक एलिमिनेटर मैच होगा। हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम फाइनल में मथुरा से भिड़ेगी। इससे पहले मशहूर गायक जावेद अली भी समां बांधेंगे। वह लाइव परफॉर्म करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन



वेंकटेश्वरा लायंस की पारी
वेंकटेश्वरा लायंस ने मथुरा ब्रज वॉरियर्स के सामने 91 रन का लक्ष्य रखा था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश्वरा ने 10 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 90 रन बनाए। वेंकटेश्वरा के आठ खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इनमें से तीन खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके। इनमें कप्तान धर्मेंद्र कुमार यादव, सलमान मिर्जा और रोहित शर्मा शामिल हैं। 

इसके अलावा वसीक रजा को हर्ष यादव ने विक्रांत के हाथों कैच कराया। वह आठ गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। फिर शानू अलीगढ़ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दीपांशु बहुगुणा ने उन्हें कैच आउट कराया। कुमार गौरव राज 14 गेंद में 25 रन और हर्षित यादव भी 14 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए। यह दोनों हाईएस्ट स्कोरर रहे। प्रदीप यादव दो रन, गगन एक रन, और अमन यादव पांच रन बनाकर आउट हुए। 



मथुरा वॉरियर्स की पारी
91 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मथुरा की टीम की शुरुआत खराब रही थी। 14 पर टीम को पहला झटका लगा था। विक्रांत पांच रन बनाकर रोहित शर्मा के शिकार बने थे। इसके बाद जयदीप कुमार छह रन और बशरत हुसैन भी छह रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, कप्तान कृष्णा गावली ने एक छोर संभाले रखा और ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते रहे। उन्होंने 22 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 50 रन की नाबाद पारी खेली। हरीष मंसूरी ने नौ गेंद में चार छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। इस तरह मथुरा ने 7.2 ओवर यानी 16 गेंद रहते ही सात विकेट से जीत हासिल कर ली। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed