सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   LLC Ten 10: Venkateshwara Lions team journey in league, Moradabad team in tournament final

LLC Ten 10: फाइनल जीतने वाली वेंकटेश्वरा लायंस टीम का सफर, मुरादाबाद के गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में बरपाया कहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 22 Feb 2025 06:15 PM IST
विज्ञापन
सार

हम आपको वेंकटेश्वरा लायंस मुरादाबाद के इस टूर्नामेंट सफर के बारे में बता रहे हैं...

LLC Ten 10: Venkateshwara Lions team journey in league, Moradabad team in tournament final
वेंकटेश्वरा लायंस - फोटो : LLC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग एलएलसीटेन-10 का खिताब वेंकटेश्वरा लायंस ने जीत लिया। धर्मेंद्र कुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने शनिवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ब्रज वॉरियर्स की टीम ने खराब बल्लेबाजी करते हुए 8.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 63 रन बनाए। जवाब में वेंकटेश्वरा लायंस ने 9.1 ओवर में चार विकेट खोकर 67 रन बनाए और छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
loader
Trending Videos


पहले मैच में मेरठ इन्वेडर्स से हारे
मेरठ इनवेडर्स ने वेंकटेश्वरा लायंस को लीग के ओपनिंग मैच में छह रन से हराया था। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेंकटेश्वरा लायंस ने टॉस जीतकर मेरठ इनवेडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। आकाश तोमर की टीम ने शुभम की 21 रनों की पारी की बदौलत 10 ओवर में सात विकेट पर 91 रन बनाए। जवाब में वेंकटेश्वरा लायंस निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर सिर्फ 85 रन ही बना सकी। उनके लिए वसीक रजा ने 29 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरे मैच में लखनऊ पैंथर्स को हराया
लखनऊ पैंथर्स का एलएलसी टेन10 के मुकाबले में वेंकटेश्वर लायंस के खिलाफ प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। टीम ने वेंकटेश्वर के खिलाफ पहले गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन किया और फिर उसकी बल्लेबाजी भी बेकार रही जिससे उसे 73 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। वेंकटेश्वर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सात विकेट पर 135 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ पैंथर्स की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 62 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के लिए अनिल मीणा ने सर्वाधिक 13 रन बनाए, जबकि वेंकटेश्वर के लिए रोहित शर्मा ने तीन विकेट झटके।

तीसरे मैच में डे स्प्रिंग ईगल्स को दी शिकस्त
वेंकटेश्वरा लायंस ने डे स्प्रिंग ईगल्स को नौ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डे स्प्रिंग ईगल्स ने 10 ओवर में सभी 10 विकेट गंवाकर 75 रन बनाए थे। जवाब में वेंकटेश्वरा लायंस ने 7.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

सुपर सिक्स में इन्वर्टिस सुपर किंग्स को हराया
एलएलसी टेन 10 में सुपर सिक्स के मुकाबले में वेंकटेश्वरा लायंस का इनवर्टिस सुपर किंग्स से सामना हुआ। इस मुकाबले में वेंकटेश्वरा लायंस ने चार विकेट से जीत दर्ज करते हुए विपक्षियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इनवर्टिस सुपर किंग्स ने 9.2 ओवर में 10 विकेट पर 45 रन बनाए। जवाब में वेंकटेश्वरा लायंस ने 8.3 ओवर में छह विकेट खोकर 46 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

क्वालिफायर-1 में ब्रज वॉरियर्स से मिली हार
मथुरा ब्रज वॉरियर्स की टीम एलएलसी टेन-10 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। उसने लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वेंकटेश्वरा लायंस को सात विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश्वरा की टीम ने 10 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 90 रन बनाए थे। जवाब में मथुरा ने 7.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कृष्णा गावली मैच के हीरो रहे। उन्होंने 22 गेंद में नाबाद 50 रन की तूफानी पारी खेली।

एलिमिनेटर में सुपर स्ट्राइकर्स को हराकर फाइनल में पहुंचे
वेंकटेश्वरा लायंस ने 10 गेंदों के शेष रहते एलिमिनेटर मुकाबले में जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया। धर्मेंद्र यादव की अगुआई वाली टीम ने एलिमिनेटर मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर स्ट्राइकर्स ने 10 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 74 रन बनाए। जवाब में वेंकटेश्वरा लायंस ने 8.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

फाइनल में वेंकटेश्वरा लायंस ने ब्रज वॉरियर्स को हराया
धर्मेंद्र कुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने शनिवार को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ब्रज वॉरियर्स की टीम ने खराब बल्लेबाजी करते हुए 8.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 63 रन बनाए। जवाब में वेंकटेश्वरा लायंस ने 9.1 ओवर में चार विकेट खोकर 67 रन बनाए और छह विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed