{"_id":"695d4c753acc8cc3820ca5f7","slug":"mustafizur-rahman-joins-psl-after-ipl-franchise-snub-know-details-2026-01-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mustafizur Rahman: पीएसएल में शामिल मुस्तफिजुर रहमान, केकेआर से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी लीग में खेलेंगे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Mustafizur Rahman: पीएसएल में शामिल मुस्तफिजुर रहमान, केकेआर से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी लीग में खेलेंगे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 06 Jan 2026 11:25 PM IST
विज्ञापन
सार
बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल से बाहर होने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आएंगे।
मुस्तफिजुर रहमान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से बाहर किए जाने के बाद अब पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलते नजर आएंगे। पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज के मुताबिक, इसकी जानकारी पीएसएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर दी। पीएसएल ने लिखा, 'बल्लेबाज सावधान रहें… #NewEra में फिज का जादू चलने वाला है। मुस्तफिजुर रहमान HBL PSL 11 में शामिल हो गए हैं।'
Trending Videos
बीसीसीआई के निर्देश पर हुए थे बाहर
केकेआर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देशों पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। मुस्तफिजुर को आईपीएल नीलामी में केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्हें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाल ही में हुए अत्याचारों के मद्देनजर टीम से बाहर किया गया। यह एक ऐसा घटनाक्रम रहा जिसने भारतीय बोर्ड को हस्तक्षेप करने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टी20 विश्व कप के लिए भारत में टीम नहीं भेजने पर अड़ा बीसीबी
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद बौखलाए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से टी20 विश्व कप 2026 के उनके मुकाबले भारत से श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की। बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने कहा, 'आप जानते हैं कि इस फैसले से पहले हमने बोर्ड के सभी निदेशकों के साथ दो बैठकें की थीं। इस समय हम अपनी टीम को विश्व कप खेलने के लिए भारत भेजने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से हमने आईसीसी को पत्र लिखा है और उसमें अपनी चिंताओं को स्पष्ट रूप से रखा है। हमारे लिए सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है और हम उसी को प्राथमिकता दे रहे हैं।'
बीसीबी अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने आईसीसी को ईमेल भेजा है और उम्मीद है कि जल्द ही बैठक के लिए बुलाई जाएगी, जिसमें वे अपनी चिंताएं विस्तार से रखेंगे। अमिनुल ने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीबी का अगला कदम आईसीसी के जवाब पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा, 'हमारा अगला कदम आईसीसी के ईमेल के जवाब पर तय होगा। यह आईसीसी का टूर्नामेंट है, इसलिए हम बीसीसीआई से नहीं बल्कि सीधे आईसीसी से ही संवाद कर रहे हैं।'
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद बौखलाए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से टी20 विश्व कप 2026 के उनके मुकाबले भारत से श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की। बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने कहा, 'आप जानते हैं कि इस फैसले से पहले हमने बोर्ड के सभी निदेशकों के साथ दो बैठकें की थीं। इस समय हम अपनी टीम को विश्व कप खेलने के लिए भारत भेजने में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से हमने आईसीसी को पत्र लिखा है और उसमें अपनी चिंताओं को स्पष्ट रूप से रखा है। हमारे लिए सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है और हम उसी को प्राथमिकता दे रहे हैं।'
बीसीबी अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने आईसीसी को ईमेल भेजा है और उम्मीद है कि जल्द ही बैठक के लिए बुलाई जाएगी, जिसमें वे अपनी चिंताएं विस्तार से रखेंगे। अमिनुल ने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीबी का अगला कदम आईसीसी के जवाब पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा, 'हमारा अगला कदम आईसीसी के ईमेल के जवाब पर तय होगा। यह आईसीसी का टूर्नामेंट है, इसलिए हम बीसीसीआई से नहीं बल्कि सीधे आईसीसी से ही संवाद कर रहे हैं।'