सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   World test championship points table: Australia Strengthen Top Spot After Sydney Win; England Below India WTC

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में जीत से शीर्ष पर दावा किया मजबूत; इंग्लैंड की स्थिति भारत से भी खराब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 08 Jan 2026 10:06 AM IST
विज्ञापन
सार

सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने WTC 2025-27 में नंबर एक स्थान और मजबूत कर लिया है। इंग्लैंड की स्थिति भारत से नीचे पहुंच गई है, जबकि भारत फिलहाल छठे नंबर पर है। आने वाले महीनों में दोनों टीमों के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस और चुनौतीपूर्ण हो जाएगी।

World test championship points table: Australia Strengthen Top Spot After Sydney Win; England Below India WTC
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर सिडनी में मिली जीत के बाद शीर्ष पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। दूसरी ओर इंग्लैंड की स्थिति भारत से भी खराब है, जबकि भारत फिलहाल छठे स्थान पर है।
Trending Videos

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दमदार जीत
सिडनी में खेले गए एशेज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड ने 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने पांचवें दिन मात्र 31.2 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहली पारी में जो रूट (160) की बदौलत 384 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (138) के शतकों से 567 रन ठोककर 183 रन की बढ़त ले ली। दूसरी पारी में जैकब बेथेल (154) के शतक के बावजूद इंग्लैंड 342 पर ढेर हो गया और ऑस्ट्रेलिया को 160 का लक्ष्य मिला था।

ये भी पढ़ें: Records: क्या बैजबॉल ने इंग्लैंड को धोखा दिया? ऑस्ट्रेलिया में फिर बेनकाब हुई रणनीति; आंकड़े देख चौंक जाएंगे
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नंबर-एक
सिडनी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी के 2025-27 चक्र में आठ में से सात मैच जीतकर 87.50% अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष पर कब्जा मजबूत किया है। उनकी सीरीज फॉर्म भी बेहद प्रभावी रही है, जिसने डब्ल्यूटीसी फाइनल रेस में उन्हें आगे कर दिया है। टीम को एकमात्र हार इंग्लैंड से एशेज सीरीज के दौरान मेलबर्न में मिली थी।

इंग्लैंड की हालत भारत से भी खराब
इंग्लैंड इस समय मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में 10 मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ 31.67% अंक प्रतिशत पर है और सातवें स्थान पर है, यानी भारत से भी नीचे। इंग्लैंड की हालिया सीरीज फॉर्म में चार हार साफ दिखाती है कि टीम को टेस्ट प्रारूप में अभी बहुत सुधार की जरूरत है।

भारतीय टीम की हालत नाजुक
भारत भले ही टेस्ट रैंकिंग में मजबूत टीमों में गिना जाता हो, लेकिन डब्ल्यूटीसी 2025-27 में अभी तक उनका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा। भारत नौ मैचों में चार जीत, चार हार और 48.15% अंक प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को बड़ा झटका: टी20 विश्व कप से पहले तिलक वर्मा चोटिल! न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से हो सकते हैं बाहर
 

अन्य टीमों की स्थिति
  • न्यूजीलैंड तीन में से दो जीत के साथ 77.78% अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।
  • दक्षिण अफ्रीका की टीम चार में से तीन जीत और 75% अंक प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है।
  • श्रीलंका और पाकिस्तान भी भारत से ऊपर हैं। श्रीलंका का अंक प्रतिशत 66.67% है, जबकि पाकिस्तान का अंक प्रतिशत 50% है।
  • बांग्लादेश और वेस्टइंडीज निचले स्थानों पर संघर्ष कर रहे हैं। बांग्लादेश का अंक प्रतिशत 16.67 है, जबकि विंडीज का अंक प्रतिशत 4.17 है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अंक तालिका
क्रम टीम मैच जीते हारे ड्रॉ अंक अंक
प्रतिशत
1 ऑस्ट्रेलिया 8 7 1 0 84 87.50
2 न्यूजीलैंड 3 2 0 1 28 77.78
3 दक्षिण अफ्रीका 4 3 1 0 36 75.00
4 श्रीलंका 2 1 0 1 16 66.67
5 पाकिस्तान 2 1 1 0 12 50.00
6 भारत 9 4 4 1 52 48.15
7 इंग्लैंड 10 3 6 1 38 31.67
8 बांग्लादेश 2 0 1 1 4 16.67
9 वेस्टइंडीज 8 0 7 1 4 4.17
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed