{"_id":"6950b3155dbe89a91e04e0a7","slug":"navjot-singh-sidhu-has-made-an-emotional-appeal-for-virat-kohli-s-test-return-citing-elite-fitness-and-form-2025-12-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli: 'कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी कराओ', भगवान से यह इच्छा मांगना चाहते हैं नवजोत सिंह सिद्धू","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli: 'कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी कराओ', भगवान से यह इच्छा मांगना चाहते हैं नवजोत सिंह सिद्धू
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 28 Dec 2025 10:03 AM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि अगर भगवान उनकी एक इच्छा पूरा करते तो वह कोहली को टेस्ट में दोबारा खेलते हुए देखना चाहेंगे।
विराट कोहली
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। उन्होंने कोहली की वापसी की इच्छा व्यक्त की है। सिद्धू ने कहा कि कोहली की वापसी पूरे देश को खुशी देगी। सिद्धू ने कोहली की बेजोड़ फिटनेस और दमदार व्यक्तित्व की सराहना की।
Trending Videos
इस साल टेस्ट से लिया था संन्यास
कोहली ने 12 मई 2025 को आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कोहली के इस फैसले से सभी प्रशंसक हैरान रह गए थे। इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से सिद्धू ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में कोहली की उपस्थिति पूरे देश का मनोबल बढ़ाती थी और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 37 वर्षीय कोहली की शारीरिक क्षमता अभी भी उत्कृष्ट है जो उनसे काफी कम उम्र के खिलाड़ी के बराबर है।
कोहली ने 12 मई 2025 को आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। कोहली के इस फैसले से सभी प्रशंसक हैरान रह गए थे। इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से सिद्धू ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में कोहली की उपस्थिति पूरे देश का मनोबल बढ़ाती थी और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 37 वर्षीय कोहली की शारीरिक क्षमता अभी भी उत्कृष्ट है जो उनसे काफी कम उम्र के खिलाड़ी के बराबर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिद्धू ने लिखा, 'अगर भगवान मुझे एक वरदान देते तो मैं कहता कि कोहली को संन्यास से वापस लाकर टेस्ट क्रिकेट खिलाएं। इस देश के लिए इससे ज्यादा खुशी और उत्साह की बात और क्या हो सकती है! उनकी फिटनेस 20 साल के लड़के जैसी है, वे खुद 24 कैरेट सोने के समान हैं।' कोहली टेस्ट से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय को भी अलविदा कह चुके हैं और वह अब भारत के लिए सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेलते हैं।
दो प्रारूप से संन्यास लेने के बावजूद कोहली के वनडे फॉर्म में गिरावट के कोई संकेत नहीं दिखे हैं। मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती दो मैच में उनका बल्ला खामोश रहा। अंतरराष्ट्रीय करियर में ऐसा पहली बार हुआ जब कोहली लगातार दो मैचों में खाता नहीं खोल सके थे। हालांकि, इसके बाद कोहली ने जोरदार वापसी की। सिडनी में कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए और रोहित शर्मा के शानदार शतक के साथ भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।
दो प्रारूप से संन्यास लेने के बावजूद कोहली के वनडे फॉर्म में गिरावट के कोई संकेत नहीं दिखे हैं। मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती दो मैच में उनका बल्ला खामोश रहा। अंतरराष्ट्रीय करियर में ऐसा पहली बार हुआ जब कोहली लगातार दो मैचों में खाता नहीं खोल सके थे। हालांकि, इसके बाद कोहली ने जोरदार वापसी की। सिडनी में कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए और रोहित शर्मा के शानदार शतक के साथ भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिखाया दम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने कुल 302 रन बनाए, जिसमें दो शतकीय और एक अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए नवाजा गया। विराट कोहली वनडे में 53 और ओवरऑल 84 शतक (एक टी20 अंतरराष्ट्रीय का जोड़कर) लगा चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी एक प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल चुके हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक दर्ज हैं, जबकि कोहली के नाम 53 शतक हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने कुल 302 रन बनाए, जिसमें दो शतकीय और एक अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए नवाजा गया। विराट कोहली वनडे में 53 और ओवरऑल 84 शतक (एक टी20 अंतरराष्ट्रीय का जोड़कर) लगा चुके हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी एक प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल चुके हैं। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक दर्ज हैं, जबकि कोहली के नाम 53 शतक हैं।