सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   PAK vs SA: Haris Rauf removed from final two ODIs against South Africa ICC takes major decision

Asia Cup Controversy: हारिस रऊफ दो मैचों के लिए सस्पेंड, SKY पर जुर्माना; एशिया कप विवाद पर ICC ने सुनाई सजा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 04 Nov 2025 08:40 PM IST
सार

एशिया कप 2025 के दौरान हुए विवाद पर सुनवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है।

विज्ञापन
PAK vs SA: Haris Rauf removed from final two ODIs against South Africa ICC takes major decision
सूर्यकुमार यादव-हारिस रऊफ - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप 2025 के दौरान हुए विवाद पर सुनवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है। अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा खेल की वैश्विक संस्था ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हारिस रऊफ को आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया और उन पर वित्तीय जुर्माना और प्रतिबंध लगाए गए हैं। बता दें कि, एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की तीन बार भिड़ंत हुई थी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के फाइनल मैच में हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया, लेकिन ट्रॉफी अब तक उन्हें नहीं मिली है।
Trending Videos

रऊफ पर दो मैच का प्रतिबंध
पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ को भारत के खिलाफ दो अलग-अलग मैचों में दो बार आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो बार 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। इसी के साथ उन्हें दो मैचों के लिए प्रतिबंधित किया गया है, जिसके चलते वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 और 6 नवंबर को होने वाले वनडे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। रऊफ को पहले भारत के खिलाफ 14 सितंबर को खेले गए मैच में आर्टिकल 2.21 के तहत 'खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने' का दोषी पाया गया था। इसके लिए उन्हें 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और दो डिमेरिट अंक मिले। इसके बाद, भारत के खिलाफ एक और मैच में इसी अनुच्छेद का दोबारा उल्लंघन करने पर उन पर दोबारा 30 प्रतिशत का जुर्माना लगा और दो अतिरिक्त डिमेरिट अंक मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन

सूर्यकुमार पर लगा जुर्माना
वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी आईसीसी ने 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है। सूर्यकुमार ने मैच के बाद भारतीय सेना के समर्थन में और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता जताते हुए बयान दिया था, जिसे 'खेल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने' वाला माना गया। इसके अलावा, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक डिमेरिट अंक मिला है, जबकि अर्शदीप सिंह और पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान को चेतावनी मिली। आईसीसी ने कहा कि ये सभी उल्लंघन लेवल 1 के तहत आते हैं, जिसमें खिलाड़ी को अधिकतम मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और एक से दो डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed