सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Marnus Labuschagne Returns, Sam Konstas Misses Out as Australia Announce Squad for First Ashes Test 2025-26

The Ashes: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, लाबुशेन की वापसी; कमिंस की जगह यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 05 Nov 2025 08:56 AM IST
सार

सैम कॉनस्टास, जिन्होंने पांच टेस्ट खेले थे, हाल के खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिए गए। उनकी जगह वेदराल्ड को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।

विज्ञापन
Marnus Labuschagne Returns, Sam Konstas Misses Out as Australia Announce Squad for First Ashes Test 2025-26
ऑस्ट्रेलियाई टीम - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पहले टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की वापसी हुई है, जबकि युवा ओपनर सैम कॉनस्टास को बाहर कर दिया गया है। टीम का एलान बुधवार को मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने किया, जिसमें सबसे बड़ा सरप्राइज नाम जेक वेदराल्ड का रहा। उन्होंने हाल के घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था।
Trending Videos

स्मिथ संभालेंगे कप्तानी, कमिंस अब भी चोटिल
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे, ऐसे में स्टीव स्मिथ टीम की अगुआई करेंगे। बेली ने कहा, 'हम टेस्ट समर की शुरुआत को लेकर उत्साहित हैं। टीम में संतुलन अच्छा है और खिलाड़ी घरेलू सीजन से अच्छी लय में आ रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

जेक वेदराल्ड बना सबसे बड़ा सरप्राइज
31 वर्षीय जेक वेदराल्ड पिछले घरेलू सीजन में शेफील्ड शील्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने मौजूदा सीजन में भी लाल गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है। वे पहले टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। दूसरी ओर, सैम कॉनस्टास, जिन्होंने पांच टेस्ट खेले थे, हाल के खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिए गए।

लाबुशेन की वापसी से मजबूती
मार्नस लाबुशेन घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे थे, जिसकी बदौलत उन्हें दोबारा टीम में जगह मिली है। वे टॉप ऑर्डर में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा, जोश इंगलिस को भी टीम में शामिल किया गया है, जो एलेक्स कैरी के बैकअप विकेटकीपर होंगे।

ऑस्ट्रेलिया में अनुभव का अच्छा मिश्रण
ऑस्ट्रेलिया की यह टीम अनुभव और युवा जोश का संतुलित मिश्रण है। स्मिथ, ख्वाजा, स्टार्क, और लियोन जैसे दिग्गजों की मौजूदगी टीम को मजबूती देगी, जबकि लाबुशेन और वेदराल्ड नए सीजन में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। इंग्लैंड की टीम भी संतुलित है और सीरीज की शुरुआत से पहले ही रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर

एशेज के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिन्सन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, मार्क वुड
 

एशेज 2025-26 सीरीज शेड्यूल

टेस्ट स्थान तारीखें
पहला टेस्ट पर्थ  21-25 नवंबर 2025
दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन 4-8 दिसंबर 2025
तीसरा टेस्ट एडिलेड 17-21 दिसंबर 2025
चौथा टेस्ट मेलबर्न 26-30 दिसंबर 2025
पांचवां टेस्ट सिडनी 4-8 जनवरी 2026
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed