सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pakistan batter Fakhar Zaman has rubbished rumours about his retirement saying he wants to continue playing

Champions Trophy: फखर ने संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, बताया फिट होने में लगेगा कितना समय

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 26 Feb 2025 09:36 PM IST
विज्ञापन
सार

फखर ने अपने करियर में 86 वनडे मैच खेले हैं और उनका औसत 46 के करीब है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और वह उस मैच में अधिकतर समय मैदान से बाहर रहे थे।

Pakistan batter Fakhar Zaman has rubbished rumours about his retirement saying he wants to continue playing
फखर जमां - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां ने उनके संन्यास से जुड़ी अटकलों को सिरे से खारिज किया है। फखर का कहना है कि वह सभी प्रारूपों में खेलना जारी रखना चाहते हैं और इस महीने तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। फखर को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी। उन्हें घुटने में चोट आई थी जिस कारण वह इस आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया था। 
loader

अफवाहों को किया खारिज 
चोट के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि फखर अपने क्रिकेट करियर को समाप्त कर सकते हैं। हालांकि, अब इस पाकिस्तानी बल्लेबाजी ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा, मैंने भी अपने संन्यास को लेकर चल रही अफवाहों के बारे में सुना है। मेरे दोस्तों ने इसे लेकर मुझे संदेश भी भेजे हैं। इसमें सच्चाई नहीं है। वनडे मेरा पसंदीदा प्रारूप है और कुछ दिक्कतों के चलते मैंने क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर रहने का विचार बनाया था। लेकिन कभी भी संन्यास लेने का विचार मेरे मन में नहीं आया। मैं वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट में भी खेलना चाहता हूं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

महीने भर में वापसी की उम्मीद जताई 
फखर ने अपने करियर में 86 वनडे मैच खेले हैं और उनका औसत 46 के करीब है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और वह उस मैच में अधिकतर समय मैदान से बाहर रहे थे। फखर ने कहा कि वह महीने भर में पूरी तरह फिट हो जाएंगे। फखर ने कहा, जहां तक चोट के बाद मेरी वापसी का सवाल है तो मुझे उम्मीद है कि मैं महीने भर के अंदर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर लूंगा। जब मुझे दर्द हुआ तो इसका अहसास हो गया था कि मेरे लिए चैंपियंस ट्रॉफी का अभियान समाप्त हो गया है। 

फखर ने कहा कि अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 320 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनिंग के लिए उतरते तो चीजें अलग होती। मालूम हो कि फखर उस मैच में ओपनिंग के लिए नहीं उतरे थे और बाबर आजम के साथ सऊद शकील पारी का आगाज करने आए थे। फखर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 41 गेंदों पर 24 रन बनाए। पाकिस्तान यह मैच 60 रन से हार गया था। 

फखर ने कहा, अगर मैं ओपनिंग के लिए उतरता तो चीजें अलग होती क्योंकि जब आप बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरते हो तो ओपनर को बड़ी भूमिका निभानी पड़ती है। पिछले एक सप्ताह में सूजन में सुधार आया है। डॉक्टरों का कहना है कि मैं तीन सप्ताह बाद अभ्यास शुरू कर सकता हूं। इसलिए मैं महीने भर में वापसी कर लूंगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed