{"_id":"6197cfdff648910bba415aa3","slug":"peng-shuai-united-nations-wants-proof-of-whereabouts-of-chinese-tennis-star-peng-shuai-who-went-missing-after-making-sexual-assault-allegations-against-a-top-communist-party-officialwell-being","type":"story","status":"publish","title_hn":"Peng Shuai: एक टेनिस स्टार के गायब होने पर संयुक्त राष्ट्र ने चीन से मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला?","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Peng Shuai: एक टेनिस स्टार के गायब होने पर संयुक्त राष्ट्र ने चीन से मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 19 Nov 2021 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियन के लापता होने के मामले में चीनी सरकार से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। यूएन राइट्स चीफ मिशेल बैचलेट ने कहा- यह जरूरी है कि पता चले कि पेंग ठीक-ठाक हैं या नहीं।

पेंग शुआई
- फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
चीनी टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई के लापता होने के मामले में अब संयुक्त राष्ट्र (यूनाइटेड नेशन) ने एक्शन लिया है। उन्होंने चीन से खिलाड़ी को लेकर जवाब मांगा है। पेंग चीन में एक पूर्व शीर्ष सरकारी अधिकारी झांग गाओली के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद गायब हैं। इस मामले में नाओमी ओसाका, सेरेना विलियम्स और नोवाक जोकोविच जैसे दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने क्या कहा?
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियन के लापता होने के मामले में चीनी सरकार से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। यूएन राइट्स चीफ मिशेल बैचलेट ने कहा- यह जरूरी है कि पता चले कि पेंग ठीक-ठाक हैं या नहीं। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही यौन उत्पीड़न के आरोपों की भी निष्पक्ष जांच हो।
मिशेल ने कहा- मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व नंबर एक डबल्स खिलाड़ी पेंग उस वक्त से लापता हैं, जब से उन्होंने चीनी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हम इस पर जोर डालेंगे कि उनकी हालत का पता चले। इसकी जांच जरूर होनी चाहिए। 35 साल की पेंग विम्बलडन और फ्रेंच ओपन डबल्स का खिताब जीत चुकी हैं।
पेंग ने पूर्व उप प्रधानमंत्री पर लगाए हैं यौन उत्पीड़न के आरोप
पेंग ने इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट में लिखा था कि एक पूर्व उप प्रधानमंत्री ने लगातार इनकार करने के बावजूद उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया। चीन के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेइबो में पेंग के पुष्ट अकाउंट से इस पोस्ट को हटा दिया गया है। चीन की पूरी तरह से सरकार द्वारा नियंत्रित मीडिया ने इस मुद्दे पर सभी तरह की खबरों को दबा दिया है।
35 साल की पेंग ने लिखा था कि पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्य झेंग गाओली ने तीन साल पहले टेनिस के दौर के बाद लगातार इनकार करने के बावजूद उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया। इस घटना के दौरान झेंग की पत्नी दरवाजे पर पहरा दे रही थी। पेंग ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा था कि सात साल पहले भी उन दोनों के बीच यौन संबंध बने थे।
मिशेल ने पेंग शुआई को लेकर क्या कहा?
मिशेल ने कहा- यौन उत्पीड़न के मामले हर समाज में है। यह जरूरी है कि जो लोग इससे गुजर चुके हैं, उन्हें न्याय मिलना चाहिए, नहीं तो इससे आप मानसिक तनाव में जा सकते हैं। यह बहुत ही कम बार होता है जब पेंग जैसे लोग सामने आकर शासन के खिलाफ कुछ बोल पाते हैं। इसकी जांच जरूर होनी चाहिए।
इससे पहले डब्ल्यूटीए (महिला टेनिस संघ) के अध्यक्ष स्टीव साइमन ने चीन से सभी व्यावसायिक रिश्ते खत्म करने की धमकी दी है। टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स द्वारा शुआई के मामले में जाँच की मांग के बाद स्टीव ने यह बयान जारी किया है। स्टीव ने अपने बयान में कहा, 'वह शुआई की सुरक्षा के लिए लाखों डॉलर का नुकसान सहने के लिए भी तैयार हैं।' उन्होंने कहा, 'महिलाओं का सम्मान होना चाहिए, अत्याचार नहीं।'
विज्ञापन
Trending Videos
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने क्या कहा?
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियन के लापता होने के मामले में चीनी सरकार से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। यूएन राइट्स चीफ मिशेल बैचलेट ने कहा- यह जरूरी है कि पता चले कि पेंग ठीक-ठाक हैं या नहीं। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही यौन उत्पीड़न के आरोपों की भी निष्पक्ष जांच हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिशेल ने कहा- मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व नंबर एक डबल्स खिलाड़ी पेंग उस वक्त से लापता हैं, जब से उन्होंने चीनी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हम इस पर जोर डालेंगे कि उनकी हालत का पता चले। इसकी जांच जरूर होनी चाहिए। 35 साल की पेंग विम्बलडन और फ्रेंच ओपन डबल्स का खिताब जीत चुकी हैं।
. #WhereIsPengShuai pic.twitter.com/51qcyDtzLq
— NaomiOsaka大坂なおみ (@naomiosaka) November 16, 2021
पेंग ने पूर्व उप प्रधानमंत्री पर लगाए हैं यौन उत्पीड़न के आरोप
पेंग ने इस महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट में लिखा था कि एक पूर्व उप प्रधानमंत्री ने लगातार इनकार करने के बावजूद उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया। चीन के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेइबो में पेंग के पुष्ट अकाउंट से इस पोस्ट को हटा दिया गया है। चीन की पूरी तरह से सरकार द्वारा नियंत्रित मीडिया ने इस मुद्दे पर सभी तरह की खबरों को दबा दिया है।
35 साल की पेंग ने लिखा था कि पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी के सदस्य झेंग गाओली ने तीन साल पहले टेनिस के दौर के बाद लगातार इनकार करने के बावजूद उन्हें यौन संबंध बनाने के लिए बाध्य किया। इस घटना के दौरान झेंग की पत्नी दरवाजे पर पहरा दे रही थी। पेंग ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा था कि सात साल पहले भी उन दोनों के बीच यौन संबंध बने थे।
#BREAKING UN demands proof of missing Chinese tennis star's whereabouts, well-being pic.twitter.com/rfj2Lh4gTu
— AFP News Agency (@AFP) November 19, 2021
मिशेल ने पेंग शुआई को लेकर क्या कहा?
मिशेल ने कहा- यौन उत्पीड़न के मामले हर समाज में है। यह जरूरी है कि जो लोग इससे गुजर चुके हैं, उन्हें न्याय मिलना चाहिए, नहीं तो इससे आप मानसिक तनाव में जा सकते हैं। यह बहुत ही कम बार होता है जब पेंग जैसे लोग सामने आकर शासन के खिलाफ कुछ बोल पाते हैं। इसकी जांच जरूर होनी चाहिए।
इससे पहले डब्ल्यूटीए (महिला टेनिस संघ) के अध्यक्ष स्टीव साइमन ने चीन से सभी व्यावसायिक रिश्ते खत्म करने की धमकी दी है। टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स द्वारा शुआई के मामले में जाँच की मांग के बाद स्टीव ने यह बयान जारी किया है। स्टीव ने अपने बयान में कहा, 'वह शुआई की सुरक्षा के लिए लाखों डॉलर का नुकसान सहने के लिए भी तैयार हैं।' उन्होंने कहा, 'महिलाओं का सम्मान होना चाहिए, अत्याचार नहीं।'