सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Players missed Flights due to the celebration that night, says chennai's Opener Devon Conway on Winning IPL 20

IPL 2023: फाइनल के बाद रात भर मना था चेन्नई की जीत का जश्न, मोईन अली सहित इन खिलाड़ियों ने छोड़ दी थी फ्लाइट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Thu, 15 Jun 2023 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार

कॉनवे ने बताया "वह पागलपन था, मोईन अली ने अपनी फ्लाइट तक छोड़ दी थी और अगले दिन इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे। टीम के गेंदबाजी सलाहकार ऐरिक सिमंस ने अपनी फ्लाइट को रद्द कर दिया, डवेन प्रेटोरियस ने भी अपनी फ्लाइट छोड़ दी, हालांकि किसी तरह उनका परिवार एयरपोर्ट पहुंच गया था।"

Players missed Flights due to the celebration that night, says chennai's Opener Devon Conway on Winning IPL 20
मैच के बाद धोनी ने रायुूडू और जडेजा को गले से लगा लिया था - फोटो : IPL/BCCI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पिछले महीने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था। मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई दूसरी ऐसी टीम बनी थी, जिसने पांच बार आईपीएल जीता था। आईपीएल के इतिहास में पहली बार कोई फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला गया था। बारिश के कारण फाइनल मैच तय समय पर नहीं हो पाया था और यह मुकाबला रिजर्व डे पर खेला गया था। चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने बताया कि जीत के बाद टीम ने किस तरह खुशी मनाई, जिसके कारण कई टीम के विदेशी खिलाड़ियों जैसे मोईन अली और ड्वेन प्रिटोरियस को अपनी फ्लाइट तक मिस करनी पड़ी थी।
Trending Videos


कॉनवे ने बताया "वह पागलपन था, मोईन अली ने अपनी फ्लाइट तक छोड़ दी थी और अगले दिन इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे। टीम के गेंदबाजी सलाहकार ऐरिक सिमंस ने अपनी फ्लाइट को रद्द कर दिया, डवेन प्रेटोरियस ने भी अपनी फ्लाइट छोड़ दी, हालांकि किसी तरह उनका परिवार एयरपोर्ट पहुंच गया था। हम सारी रात टीम रुम में ही बैठे थे और सुबह नौ बजे तक जश्न मनाया, हमारे सफर में आए हर पल को याद किया। धोनी हमारे बीच ही थे, हम सबने एक अच्छा समय व्यतीत किया उसके बाद कुछ लोग ब्रेकफास्ट के लिए चले गए और कुछ सोने के लिए।"
विज्ञापन
विज्ञापन


कॉनवे ने कहा "मैं खुद को काफी खुशकिस्मत समझता हूं जो मैंने धोनी के साथ समय बिताया, उनके लिए काफी इज्जत है। जब भी वह किसी रुम में आते हैं तो उनके पास एक अलग माहौल होता है। आप उनके पास जाइए बात कीजिए, उन्हें समझिए कि वह क्या कहते हैं, क्योंकि यह उनके क्रिकेट के स्तर की बात है और जो उन्होंने क्रिकेट में हासिल किया है।"

आईपीएल 2023 के फाइनल में, सीएसके ने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराया था। रवींद्र जडेजा ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में अंतिम दो गेंदों पर 10 रन बनाकर अपनी टीम को रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनाया था। बारिश की वजह से रिजर्व डे पर खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे। हालांकि, बारिश की वजह से चेन्नई की पारी 15 ओवर की कर दी गई थी और 171 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे चेन्नई ने पांच विकेट खोकर आखिरी गेंद में हासिल कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed