सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   PSL 2025 Rawalpindi Match Cancelled Today Due to Drone Attack India Pakistan Tension News in Hindi

Rawalpindi Stadium: भारत की जवाबी कार्रवाई में रावलपिंडी स्टेडियम तबाह, आज का मैच स्थगित; तारीख तय नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 08 May 2025 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि आज रावलपिंडी में होने वाले पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है और नई तारीखों का एलान भी नहीं किया गया है। अब पीएसएल पर भी खतरा मंडराने लगा है।

PSL 2025 Rawalpindi Match Cancelled Today Due to Drone Attack India Pakistan Tension News in Hindi
रावलपिंडी स्टेडियम - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने ड्रोन से हमला किया जिमसें रावलपिंडी स्टेडियम के तबाह होने की रिपोर्ट सामने आ रही है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि आज रावलपिंडी में होने वाले पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है और नई तारीखों का एलान भी नहीं किया गया है। अब पीएसएल पर भी खतरा मंडराने लगा है। भारत की कार्रवाई से डरे पीसीबी ने गुरुवार को आपात बैठक भी की।
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन


पीएसएल पर फैसला करने के लिए पीसीबी ने बुलाई आपात बैठक
भारतीय सैन्य हमलों से परेशान पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को रोकने पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है क्योंकि इसमें कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। रावलपिंडी में कराई जा रही इस टी20 लीग में छह फ्रेंचाइजी शामिल हैं और यह अंतिम चरण में है। इसका समापन 18 मई को लाहौर में होना है। बोर्ड के एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई से कहा कि पीसीबी लीग जारी रखने के बारे में सरकार की सलाह का पालन करेगा और बृहस्पतिवार को चर्चा करेगा। सूत्र ने कहा- 'बुधवार से भारत द्वारा पंजाब प्रांत में किए गए ड्रोन हमलों के कारण बैठक में स्थिति की समीक्षा की जाएगी।'

पीएसएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सलमान नसीर ने भी रावलपिंडी में विदेशी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि पीसीबी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।  लीग में कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जैसे डेविड वॉर्नर (कराची किंग्स), जेसन होल्डर (इस्लामाबाद यूनाइटेड) और रासी वान डर डुसेन (इस्लामाबाद यूनाइटेड) शामिल हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed