भगोड़े नित्यानंद के 'हिंदू राष्ट्र' में जाना चाहते हैं अश्विन, दुनिया से पूछा- वीजा कैसे मिलेगा
कर्नाटक में रेप और किडनैपिंग, गुजरात में उत्पीड़न के आरोपी इस स्वयंभू बाबा के नए देश कैलासा में बसने की कई लोगों ने इच्छा जाहिर की है। क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन भी इससे अछूते नहीं रहे। इस भारतीय क्रिकेटर ने भी सोशल मीडिया पर पूछा कि- वीजा कैसे मिलेगा?
मौजूदा दौर में भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर अश्विन ने ट्विटर पर मजाकिया लहजे में कहा, इस नए देश में जाने के लिए वीजा की क्या प्रक्रिया है या फिर वीजा ऑन अराइवल मिलेगा? अश्विन के एक ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने में लग गए।
What is the procedure to get visa?? Or is it on arrival? 🤷🏼♂️ #Kailaasa
एक यूजर ने लिखा कि यहां आना तो बहुत आसान है लेकिन एक बार आने पर जाना मुश्किल होगा। अश्विन ने इसी पर रीप्लाई करते हुए लिखा कि, 'क्या इस देश में निवेश करने वालों को कोई फायदा मिलेगा?
Me approving my woan visa in my woan country is Me not immigration, it is I-me-gration.
— Danish Sait (@DanishSait) December 4, 2019
एक यूजर ने अश्विन से पूछा कि क्या आप इस नए देश का सिर्फ दौरा करना चाह रहे हैं या फिर नागरिक बनना चाहते हैं, इस पर अश्विन ने स्माइली के साथ जवाब दिया, भारत में दोहरी नागरिकता का प्रावधान नहीं है।